Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileज़ब्त की गयी गाड़ियों की नीलामी करेगा IndusInd बैंक, 1 लाख रुपये...

ज़ब्त की गयी गाड़ियों की नीलामी करेगा IndusInd बैंक, 1 लाख रुपये में कार तो 10-10 हजार में मिलेगी बाइक्स और स्कूटी

IndusInd Bank Impounded vehicles: ज़ब्त की गयी गाड़ियों की नीलामी करेगा IndusInd बैंक, 1 लाख रुपये में कार तो 10-10 हजार में मिलेगी बाइक्स और स्कूटी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताई गई जानकारी के बाद, अगर आपको दो पहिया चार पहिया वाहन सस्ते में खरीदने की इच्छा है तो आपको Bank अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दे रहा है. Bank से लिए हुए लोन और लोन न चुका पाने की वजह से जप्त हुए गाड़ियों की नीलामी Indus easy wheels platform से की जाने वाली हैं।

IndusInd Bank करेगी जप्त की गयी गाड़ियों की नीलामी (IndusInd Bank will auction the seized vehicles)

IndusInd Bank

Indusind Bank के द्वारा लिए गए लोन पर गाड़ियां जिसकी किस्त नहीं चुका पाए जा सकी हैं उन्हें जब किया गया है और ऐसे जब किए गए हजारों गाड़ियों की नीलामी Bank के तरफ से की जा रही हैं जिसके तहत आपको चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन दोनों खरीदने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़े- Samsung के इस धांसू स्मार्टफोन की झलक है सबसे अलग, कम कीमत में मिलेंगे iPhone वाले फीचर्स, 108MP कैमरा 5000mAh बैटरी पावर के साथ

कौड़ियों के दाम नीलामी में मिलेगी गाड़िया (The car will be available in the auction at the price of shells)

file7a9rm7gknfnrcups4np 1588294449

जहां तक गाड़ियों के दाम की बात करें तो वह महज मूल कीमत के 30% दाम पर बिक्री हो रही हैं अर्थात जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए तक है वह गाड़ियां आप को आराम से 3 लाख रुपए तक में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़े- 10299 रुपये की आसान क़िस्त पर शोरूम से ले जाए Toyota की SUV, Fortuner छोड़ Toyota की ये SUV बनी नेताओ की पहली पसंद, नवंबर बम्पर ऑफर शुरू

इन दस्तावेज के साथ बिकेगी नीलामी की गाड़िया (Auction vehicles will be sold with these documents)

hqdefault 54
  • गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट.
  • गाड़ी पर लोन.
  • गाड़ी पर इंश्योरेंस.
  • गाड़ी प्रमुख सर्विस.
  • गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर गो मैकेनिक की सेवा.
RELATED ARTICLES

Most Popular