Maruti Suzuki New Ertiga 2023: Maruti की न्यू Updated Ertiga के सामने नहीं टिक पायेगी Innova, 26.11kmpl का जबरदस्त माइलेज, देखिये स्मार्ट हाइब्रिड फीचर्स। मारुति सुजुकी ने फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में अपडेटेड अर्टिगा यानी ‘Ertiga 2023’ लॉन्च कर दी है। यह 7-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में मिलेगी। इसके साथ ही कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा।
Maruti ने न्यू Updated वर्जन में Ertiga को लांच कर दी है (Maruti has launched the Ertiga in the newly updated version)
मारुति सुजुकी ने फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में अपडेटेड अर्टिगा यानी ‘Ertiga 2023’ लॉन्च कर दी है। यह 7-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में मिलेगी। इसके साथ ही कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। नई सुजुकी अर्टिगा में नए अलॉय व्हील्स, नया ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर जैसे एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में सीट्स और डैशबोर्ड को नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश के साथ तैयार किया गया है।
Maruti Ertiga के अपडेटेड वर्जन में मिलेंगे ये स्मार्ट फीचर्स जानिए (Know these smart features in the updated version of Maruti Ertiga)
नई अर्टिगा 1462cc कैपेसिटी वाले 4-सिलेंडर इंजन और BS6 एमिसन टाइप के साथ आएगी। इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड AT वाले पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इंटीरियर की सेकेंड रो में रूफ माउंटेड AC, एयर कूल्ड ट्विन कप होल्डर्स भी मिलेगा।
CNG मॉडल में 26.11kmpl का कंपनी का दावा (Company claims 26.11kmpl in CNG model)
मारुति ने K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन 26.11 किमी प्रतिकिलो का माइलेज देगा।
जानिए 7 सीटर Maruti Ertiga की कीमत के बारे में (Know about the price of 7 seater Maruti Ertiga)
नई अर्टिगा की कीमत 8.41 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार में पैसेंजर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। फ्रंट रो में चार एयरबैग दिए गए हैं। कम्फर्ट के लिए सेकंड और थर्ड रो की रीक्लाइन सीट्स में स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग मिलेगी। इसके अलावा कार में ABS विथ EBD सिस्टम भी मिलेगा, जो सेफ्टी के लिहाज से बेहद जरूरी है।
7 सीटर न्यू Maruti Ertiga में मिलेंगे ये नए खास फीचर्स (These new special features will be available in the 7 seater new Maruti Ertiga)
2023 Suzuki Ertiga में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैंे।
न्यू Maruti Ertiga में मिलेंगे 2 डिफरेंट कलर्स में अलॉय व्हील्स (New Maruti Ertiga to get alloy wheels in 2 different colors)
अर्टिगा में नए डायनैमिक क्रोम विंग वाला फ्रंट ग्रिल और बैक डोर पर भी क्रोम इन्सर्टेड मिलेगा। इसके अलावा 2 डिफरेंट कलर्स में अलॉय व्हील्स मिलेंगे। गाड़ी में 3D ओरिगैमी स्टाइल LED टेल लैंप्स और रियर लैंप में रीट्रेकेबल ORVMs भी मिलेगा।