Saturday, June 10, 2023
HomeTech newsCheapest iPhone 13: कौड़ियों के दाम मिल रहा है iPhone 13, फ्लिपकार्ट...

Cheapest iPhone 13: कौड़ियों के दाम मिल रहा है iPhone 13, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिए

Cheapest iPhone 13: कौड़ियों के दाम मिल रहा है iPhone 13, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिए। iPhone 13 में 6.1 इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, और A15 बायोनिक चिसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फेस्टिव ऑफर के बाद भी मिल रहा है Flipkart और Amazon पर डिस्काउंट (Discount is available on Flipkart and Amazon even after the festive offer)

960x0 1

Apple iPhone 13 को हाल ही में आयोजित हुई Flipkart, Amazon पर फेस्टिव सीजन सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया गया था। अब जबकि सेल खत्म हो चुकी है और आप ऐप्पल के इस 5G फोन को लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। Apple iPhone 13  के दाम में कटौती हुई है। iPhone 13 को आप अभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और ऐप्पल स्टोर से कम दाम में खरीद सकते हैं। आपको बताते हैं ऐप्पल आईफोन 13 पर मिल रही छूट के बारे में सबकुछ…

फ्लिपकार्ट पर मिल रही है 18500 रूपये तक की छूट (Up to Rs 18500 off on Flipkart)

BHiwWkpNWGCUmuA5g66Dgi

128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 13 के बेस वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 66,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के साथ आप इस आईफोन पर 18,500 रुपये तक छूट पा सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर कई बैंक ऑफर भी हैं जिसके साथ आपको iPhone 13 और सस्ते में मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट, सिक्योर्ड पैकेजिंग के लिए 29 रुपये भी चार्ज कर रही है।

ये भी पढ़िए- कौड़ियों के दाम मिल रहा 32 इंच का यह स्मार्ट LED TV, कीमत जानकर रह जाओगे हक्के बक्के, दीवाली महालूट ऑफर जल्दी कीजिये

Cheapest iPhone 13: कौड़ियों के दाम मिल रहा है iPhone 13, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिए

5002

अमेज़ॉन भी दे रहा है अच्छा खासा डिस्काउंट (Amazon is also giving good discount)

iphone 13 pro cnet review 2021 119

आईफोन 13 के बेस वेरियंट को ऐमजॉन पर 66,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। ऐमजॉन इंडिया पर भी हैंडसेट को एक्सचेंज ऑफर में लेने का मौका है। फ्लिपकार्ट की तरह ही ऐमजॉन पर चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर कैशबैक भी पाया जा सकता है।

ये भी पढ़िए- इस दीवाली खुशियों की बौछार, Flipkart और Amazon दे रहा है iPhone पर 50% off, मात्र एक दिन शेष

Apple Store से खरीदने पर 2200 रूपये से 58730 रूपये तक छूट पा सकते है (You can get discount from Rs. 2200 to Rs. 58730 on buying from Apple Store.)

iphone 13 pro max

वहीं दूसरे प्लैटफॉर्म जैसे ऐप्पल स्टोर की बात करें तो ऐप्पल आईफोन 13 को 69,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, ऐप्पल के ट्रेड-इन प्रोग्राम में यूजर्स 2,200 रुपये से लेकर 58,730 रुपये तक छूट पा सकते हैं। यह छूट आपके स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।

iPhone 13 के बेहतरीन फीचर्स और कैमरा क्वालिटी (Best features and camera quality of iPhone 13)

पिछले साल आए आईफोन 13 में की बात करें तो यह लेटेस्ट आईफोन 14 की तरह ही है। लेकिन आईफोन 14 में कुछ नए अपग्रेड जरूर किए गए हैं। आईफोन 13 में 6.1 इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। यह आईफोन ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। लेटेस्ट आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। आईफोन 13 में रियर पर 12 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। आईफोन 13एक 5G फोन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular