Tecno Phantom Ultimate 5G Smartphone: की रिमांड लेने आ रहा है TECNO का रोलेबल स्क्रीन स्मार्टफोन, तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलेगा 7.11 इंच का डिस्प्ले। आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच होते रहते है। TECNO ने ऐसा ही एक लाजवाब स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है जिसका नाम TECNO Phantom Ultimate नाम रखा गया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें दो तरफा रोलेबल स्क्रीन दी गई है। जिसमे आपको डिस्प्ले को कॉम्पैक्ट 6.55 इंच से बढ़ाकर 7.11 इंच बढ़ा दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर टीज़र लांच कर दिया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
मार्केट में TECNO ला रहा है एक जबरदस्त स्मार्टफोन
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर TECNO ने इस स्मार्टफोन का एक वीडियो शेयर किये गया है। जिसमे इस स्मार्टफोन का लुक दिखाया गया है। इसकी खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन मात्र 1.2 से 1.3 सेकंड में डिस्प्ले को कॉम्पैक्ट 6.55 इंच से बढ़ाकर 7.11 इंच तक बढ़ा कर देता है। इसके स्क्रीन में यूनिक तरीके से रोल होकर स्क्रीन साइज में बदलाव करता है।
Tecno Phantom Ultimate 5G Smartphone की खासियत
Tecno Phantom Ultimate 5G Smartphone कांसेप्ट फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसमें आपको सिंगल-ड्राइव मोटर सिस्टम दिया गया है। जो कि काफी कम स्मार्टफोन्स में देखने को मिल जाता है। फोन के ऊपरी राइट साइड पर लगे एक बटन से फोन की स्क्रीन में रोलेबल चेंज देखने को मिलता है।
Introducing PHANTOM Ultimate: Dive into the exciting realm of innovation with this cutting-edge rollable concept phone set to unroll the future.#RapidExtension #UltraSlimDesign #DoubleSidedScreen pic.twitter.com/qxxuxiQcC5
— tecnomobile (@tecnomobile) August 31, 2023
Tecno Phantom Ultimate 5G Smartphone के specifications
Tecno Phantom Ultimate 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको इसमें आपको स्क्रीन में रोलेबल चेंज देखने को मिलता है। इसकी स्क्रीन मात्र 1.2 से 1.3 सेकंड में डिस्प्ले को कॉम्पैक्ट 6.55 इंच से बढ़ाकर 7.11 इंच तक बढ़ा कर देता है। इसकी डिस्प्ले 2,296 x 1,596 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 388 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी में आएगा। इसमें 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गमट का सपोर्ट भी है। फोन काफी पातले डिजाइन वाला है, जिसका डायमेंशन मात्र 9.93 मिमी है।