IPL-2023 में Rishabh Pant की जगह खेलेगा यह धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज, पिच पर आते ही लगा देता है चौको-छक्कों की झड़ी

0
121

Rishabh Pant replacement announced: IPL-2023 में Rishabh Pant की जगह खेलेगा यह धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज, पिच पर आते ही लगा देता है चौको-छक्कों की झड़ी .दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने ऋषभ पंत के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। ऋषभ पंत का दिसंबर में गंभीर कार एक्‍सीडेंट हो गया था जिसके बाद वो क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। डेविड वॉर्नर आगामी आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कमान संभालेंगे।

ये भी पढ़े- भूल कर भी परिवार संग न देखे यह बोल्ड Web Series, इसमें है बोल्ड सीन की भरमार, दरवाजा बंद कर अकेले में देखे

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए ऋषभ पंत की जगह खेलेगा यह खिलाड़ी

ipl 2023 david warner set to lead delhi capitals replacing rishabh pant

बंगाल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज अभिषेक पोरेल दिल्‍ली कैपिटल्‍स में ऋषभ पंत की जगह लेंगे। पीटीआई ने इसकी जानकारी दी है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के नियमित कप्‍तान ऋषभ पंत इस समय चोटों से उबरने में जुटे हुए हैं क्‍योंकि दिसंबर में वो गंभीर कार एक्‍सीडेंट में बुरी तरह जख्‍मी हो गए थे।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्तानी की कमान संभालेंगे डेविड वॉर्नर

260516e8 ecc9 49cd abf3 52dfeb8becd7

डेविड वॉर्नर आईपीएल 2023 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कमान संभालेंगे जबकि अक्षर पटेल को उप-कप्‍तान बनाया गया है। अभिषेक पोरेल के अलावा दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास तीन अन्‍य विकेटकीपर्स- लवनिथ सिसौदिया, शेल्‍डन जैक्‍सन और विवकेट सिंह हैं। दिल्‍ली फ्रेंचाइजी ने 20 साल के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज पोरेल पर भरोसा जताया है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर कही यह बात

इससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि ऋषभ पंत का विकल्‍प खोजना आसान नहीं होगा। ऐसी भी खबरें थी कि मनीष पांडे और सरफराज खान विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

Ricky Ponting Rishabh Pant

मिडिल आर्डर में है क्वालिटी वाले बैट्समैन की जरूरत

पोंटिंग ने कहा था, ‘तो जब हम मिडिल ऑर्डर में कुछ शक्ति गंवाने के बारे में बात करते हैं तो पाया गया कि अमान खान, रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल की बल्‍लेबाजी में पिछले 12 महीनों में काफी सुधार आया है। हम ऋषभ पंत के विकल्‍प को खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके जैसी क्‍वालीटी वाला खिलाड़ी मिलना मुश्किल है।’

ये भी पढ़े- पुरुषो की इन आदतों पर फ़िदा हो जाती है महिलाएँ, उनके सामने रखे इन बातो का ध्यान

जानिए कौन है अभिषेक पोरेल जो ऋषभ पंत को रिप्लेस करेंगे

collage 53

अभिषेक पोरेल पिछले साल भारतीय अंडर-19 विश्‍व कप विजेता टीम के सदस्‍य हैं। उन्‍होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्‍यू भी किया। 17 अक्‍टूबर 2002 को जन्‍में अभिषेक पोरेल ने अब तक 16 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें 6 अर्धशतक सहित 695 रन बनाए। इसके अलावा उन्‍होंने 3 लिस्‍ट ए मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 54 रन बनाए। अभिषेक पोरेल ने 3 टी20 मैचों में 22 रन बनाए हैं।

एक चमकता हुआ सितारा है अभिषेक पोरेल

अभिषेक पोरेल के पास चमकने का यह शानदार मौका है। रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में वो अपने खेल में काफी सुधार कर सकते हैं। आईपीएल में चमकने से पोरेल के पास राष्‍ट्रीय टीम तक पहुंचने का मौका रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here