Sam Curran Girlfriend: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी Sam Curran की Girlfriend है बेहद खूबसूरत, इनकी हॉटनेस के आगे अनुष्का भी फैल, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करेन मिनी ऑक्शन के बाद आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सैम करेन फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद है. सैम करेन खेल के साथ-साथ अपनी लव-लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड बेहद खूबसूरत हैं.
24 साल की है सैम करेन की गर्लफ्रेंड (Sam Karen’s girlfriend is 24 years old)
स्टार ऑलराउंडर सैम करेन की गर्लफ्रेंड का नाम इसाबेला साइमंड्स विलमॉट है. 24 साल की इसाबेला साइमंड्स विलमॉट भी लंदन की ही रहने वाली हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैम करेन और इसाबेला साइमंड्स विलमॉट करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये दोनों अपनी फोटोज के चलते सोशल मीडिया पर भी काफी छाए रहते हैं.

2023 आईपीएल ऑक्शन अपनी गर्लफ्रेंड के सात बैठ कर देखा (Watched 2023 IPL auction sitting with my girlfriend)
सैम करेन ने आईपीएल 2023 के लिए हुआ ऑक्शन अपनी गर्लफ्रेंड से साथ ही देखा था. इस बात का खुलासा सैम करेन ने ऑक्शन के बाद एक इंटरव्यू में किया.

इसाबेला साइमंड्स विलमॉट ने इंग्लैंड के एक्सटर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वह जानवरों के लिए काम करने वाली कई संस्थाओं से जुड़ी हैं. सैम करेन की गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं और वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें डालती हैं. जो काफी सुर्खियां भी बटोरती हैं.

इसाबेला साइमंड्स विलमॉट आईपीएल में भी सैम करेन को स्पोर्ट करती देखी जा चुकी हैं. इन कपल को घूमने-फिरने का बहुत शौक है. वह कई दौरों पर साथ में दिखाई देते हैं.