Monday, September 25, 2023
HomeSport NewsIPL टूर्नामेंट से पहले MS Dhoni ने चली बड़ी चाल, टीम में...

IPL टूर्नामेंट से पहले MS Dhoni ने चली बड़ी चाल, टीम में शामिल किया ये खतरनाक खिलाडी

Chennai Super Kings Team: IPL टूर्नामेंट से पहले MS Dhoni ने चली बड़ी चाल, टीम में शामिल किया ये खतरनाक खिलाडी, इन दिनों आईपीएल को लेकर चर्चा जोरों पर है। आगामी 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन आयोजित होने जा रहा है। जिसके सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां शुरू कर दी। इस ऑक्शन के पहले चार बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बहुत बड़ी चाल चल दी है, जिसको जानने के बाद आईपीएल की टीमें बड़ी ही हैरान नजर आ रही है

यह भी पड़े- लाइव इंटरव्यू में हर्षा भोगले पर भड़के ऋषभ पंत, लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर किये थे ऋषभ से सवाल

Chennai Super Kings के गेंदबाज कोच बने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo appointed Chennai Super Kings bowling coach)

a1t85uco dwayne bravo

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के गेंदबाज कोच बने ब्रावो इस मिनी ऑक्शन के पहले चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडर ड्बेन ब्रावो ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें गेंदबाजी का कोच नियुक्त किया। ताकि चेन्नई की टीम ब्रावो के अनुभव का फायदा उठा सके वहीं जब से आईपीएल की अन्य फ्रेंचाइजियों को चेन्नई सुपर किंग्स के इस मास्टर प्लान के बारे में पता चला है, तब से कई टीमें बड़ी ही हैरान और परेशान नजर आ रही हैं। ब्रावो इस साल सीएसके के गेंदबाजों को टिप्स देकर टूर्नामेंट के बेहतरीन गेंदबाज बनाने की कोशिश करेगें।

यह भीं पड़े- मशहूर क्रिकेटर Ishan Kishan की गर्लफ्रेंड के सामने फीकी पड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस की हॉटनेस, फोटो देख भूल जाओगे कैटरीना को भी

IPL टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo is the highest wicket taker in IPL tournament)

Bravo IANS 1 2

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है ब्रावो अगर ड्बेन ब्रावो के करियर की बात करें तो उन्होेंने ने 161 मैच खेले हैं और 183 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं। वें आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी चेन्नई को कई मैचों में जिताया है अब ब्रावो मैदान पर नहीं तो ड्रेसिंग रूम में ब्रावो अपना दिमाग चलाते हुए नजर आएंगे। साथ ही ब्रावो तीन बार अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। इस बार वें कोच के तौर पर अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाना चाहेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular