Sunday, December 3, 2023
HomeTech newsiQOO ने स्मार्टफोन मार्केट में छोड़ा अपना ब्रम्हास्त्र, लॉन्च किया, 64MP कैमरा...

iQOO ने स्मार्टफोन मार्केट में छोड़ा अपना ब्रम्हास्त्र, लॉन्च किया, 64MP कैमरा दमदार फीचर्स के साथ, इसे इस समय खरीद सकते है

iQOO ने स्मार्टफोन मार्केट में छोड़ा अपना ब्रम्हास्त्र, लॉन्च किया, 64MP कैमरा दमदार फीचर्स के साथ, इसे इस समय खरीद सकते है. iQOO अब धीरे धीरे अपने पाव जमा रही है इसी कड़ी मेंआज iQOO Z7 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जो 3D कर्व्ड डिस्प्ले, ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ आता है. फोन को धमाकेदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है. फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम है और इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले, 64MP का कैमरा और 4,600mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में..

यह भी पढ़े- Oneplus के सारे नखरे खत्म करने आ रहा Redmi का दमदार स्मार्टफोन, फाडू कैमरे और शानदार स्पेसिफिकेशन से करेंगा धमाल

iQOO Z7 Pro 5G के धासु स्पेसिफिकेशन

image 3280

सबसे पहले करते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात तो iQOO Z7 Pro 5G में आपको एक 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें एक उच्च 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, और 1300nits की पीक ब्राइटनेस शामिल है. हुड के अंदर, मीडियटेक डाइमेंशन 7200 5G चिपसेट एवं ARM माली-G610 GPU एकजुट किए गए हैं. स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो वेरिएंट में आता है.

iQOO Z7 Pro 5G का दमदार कैमरा

image 3279

कैमरे का देखा जाये तो iQOO Z7 Pro 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP बोकेह लेंस है. वहीं सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है.

iQOO Z7 Pro 5G के फीचर्स

image 3281

फीचर्स की बात करे तो iQOO Z7 Pro 5G एंड्रॉइड 13 पर चलता है. फोन दो कलर (ग्रेफाइट मैट और ब्लू लैगून) में आता है.  iQOO Z7 Pro 5G वाई-फाई 6, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है.

यह भी पढ़े- Alto K10 से भी सस्ती है 22 का माइलेज देने वाली यह SUV, दमदार फीचर्स ऐसे की ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे किसी में

iQOO Z7 Pro 5G की कीमत

iQOO Z7 Pro 5G का मूल 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 रुपये से शुरू होता है. यह फोन 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Z7 Pro 5G की बिक्री 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे अमेजन और iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular