इस बकरे की विदेशो में भी है बड़ी डिमांड, बस थोड़ी जगह देख कर बांध दे इसे खुटा ठोक कर करे इसका पालन. वैसे तो बहुत सी नस्ल के बकरे बकरिया उपलबध लेकिन आज हम जिस बकरी की बात कर रहे है उसकी बात ही कुछ और है बता दे राजस्थान में पाए जाने वाले एक नस्ल के बकराें के दीवाने पाकिस्तान तक हैं. यही नहीं एशिया की सभी बड़ी मंडियाें में इस बकरे की डिमांड रहती है. इसके अलावा यह इस नस्ल के बकरियाें की खास बात ये है कि ये दूध काफी कम देती हैं. इन्हें केवल मांस की उपलब्धता के लिए ही पाला जाता है. आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- Swift का बोलबाला खत्म करने में लगी Hyundai की ये कार मिल रही आधी से भी कम कीमत पर, कहा और कैसे जानिए
सोजत नस्ल के बकरो और बकरियों की विशेषता

आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक राजस्थान के पाली जिले के सोजत शहर की यह ब्रीड होती है. इसकी मुख्य विशेषता यह है कि यह महज एक साल में ही काफी अधिक बड़े हो जाते हैं और इनका मीट भी अधिक पौष्टिक होता है. इस नस्ल की बकरी एक साथ दाे बच्चाें काे जन्म देती हैं और अधिकतर बच्चे जुड़वा हाेते हैं. कई बार इस नस्ल की बकरी तीन बच्चाें काे भी जन्म देती है. इससे पशुपालकों को अच्छा मुनाफा मिलता है. यही नहीं कोई भी पशुपालक 4 बकरियों से भी इसकी फार्मिंग काे को शुरू करता है तो वह साल भर में दाेगुना मुनाफा कमा सकता है. इनका रंग सफेद और गुलाबी होता है जो देखने में काफी आकर्षक होते हैं.
विदेशो में भी है इसकी मांग

जानकारी के मुताबिक राजस्थान बकरा मंडी का हब है और साल भर देश में यहीं से बकराें सप्लाई की जाती है. साथ ही एशिया की बड़ी मंडी जैसे पाकिस्तान, दुबई, अफगानिस्तान सहित अन्य दक्षिण एशियाई देशाें में भी इस नस्ल के बकरे सप्लाई हाेते हैं. इसका मीट खाने में लाजवाब ताे हाेता ही है. लेकिन, यह अन्य नस्ल के बकराें से ज्यादा पाैष्टिकता हाेता है. पशुपालक सोजत नस्ल के बकरियों के पालन से अपनी आय बढ़ा सकते हैं.
सोजत नस्ल के बकरो की कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो एक बकरे की कीमत 5000 से लेकर 500000 रुपए तक है। बकरी ईद के समय इस नस्ल के बकरे की कीमत ₹450 किलो से लेकर ₹20000 किलो तक बिकता है।