बजने जा रही गोकुलधाम में Popatlal की शादी की शहनाइयाँ इस दिन लेगी धमाकेदार एंट्री पोपटलाल की दुल्हनियाँ…जल्द पोपटलाल की शादी का ट्रैक आप लोगों को दिखाया जाने वाला है जहाँ पर असित कुमार मोदी जेठालाल से फ़ोन पे बात करते हुए अपने वादे को याद करते हुए यह कहते हुए नजर आए, सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक बार फिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जैसा कि इस साल यह वादा किया था असित कुमार मोदी ने और इसी के साथ तारक मेहता ने भी एक इंटरव्यू के दौरान पोपटलाल को लेकर एक बड़ी बात कही थी जी हाँ आपको बता दें कि जब सचिन श्राफ शो में एंट्री ले रहे थे.
बजने जा रही गोकुलधाम में Popatlal की शादी की शहनाइयाँ इस दिन लेगी धमाकेदार एंट्री पोपटलाल की दुल्हनियाँ…

उसी वक्त पोपटलाल का किरदार निभाने वाली ऐक्टर श्याम पाठक ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि आने वाले वक्त में वो जरूर मिसेज पोपटलाल को देखेंगे और अब ऐसा लग रहा है कि जल्द से जल्द वो ट्रैक लेकर आया जा रहा है क्योंकि अब जेठालाल ने कर दिया है असित कुमार मोदी को फ़ोन और उन्हें याद दिला दिए हैं उनके पुराने वादे जो की किये थे उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एकमेव कुंवारे पोपटलाल यानी की वरिष्ठ युवा पत्रकार से
इसे भी पढ़े:- जब टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से करण जौहर ने कही थी ये बात- सुना है शाहिद कपूर संग आपके अफेयर के चर्चे हैं
जी हाँ अब जल्द से जल्द पोपटलाल की शादी का ट्रैक आप लोगों को दिखाया जाने वाला है जहाँ पर असित कुमार मोदी जेठालाल से फ़ोन पे बात करते हुए अपने वादे को याद करते हुए यह कहते हुए नजर आए कि वो जरूर पोपटलाल के लिए एक अच्छी लड़की ढूंढेगे और जल्द से जल्द अब उनकी शादी भी करवा देंगे.
जेठालाल और असित कुमार मोदी अब एक नए मिशन पर निकलने वाले है और वो है पोपटलाल की शादी और आपको बता दें कि पोपटलाल की शादी का बेसब्री से पिछले 13, 14 सालों से हर एक फैन हर एक उनका दोस्त है इंतज़ार कर रहा है और अब जल्द से जल्द यही कुछ एपिसोड दिखाए जाने वाले है यही स्टोरी लाइन बनाई जा रही है कि पोपटलाल की शादी करवा दी जाए. और हो सकता है कि इस साल की आखिर तक आपको मिसेस पोपटलाल जरूर देखने को मिल जाए तो आप मिसेज पोपटलाल को देखने के लिए कितने एक्साइटेड है.