क्या सच में हो रहा है 2000 का गुलाबी नोट बंद और नए साल में दिखेगा 1000 का नया नोट, जानिए इस वायरल खबर का सच। क्या आपके पास भी सोशल मीडिया के जरिये कोई ऐसा मैसेज आया है कि नए साल पर 1000 रुपये का नया नोट आएगा और दो हजार का नोट हो जायेगा बंद।
2000 हजार के नोटों को लेकर काफी बार मुद्दा निकला है की क्यों मार्केट में कम हो रहे है 2000 के ये गुलाबी नोट
The issue has arisen many times regarding the notes of 2000 thousand that why these pink notes of 2000 are decreasing in the market.
बता दें क्या आपके पास भी सोशल मीडिया के जरिये कोई ऐसा मैसेज आया है कि नए साल पर 1000 रुपये का नया नोट आएगा और दो हजार का नोट हो जायेगा बंद . अगर इसका जवाब हां है तो यह हम आपके लिऐ लिख रहे है आप यह खबर जरूर पढ़ लीजिए. केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों इसकी पुष्टि की गई थी कि 2018-19 के बाद 2000 रुपये के नोटों की छपाई के लिए किसी तरह का नया मांगपत्र अभी नहीं दिया गया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल जिसमे दिखाया गया जल्द आने वाले है 1000 के नोट वापिस जानिए कितनी सच्चाई है इस न्यूज़ में
A video went viral on social media in which 1000 notes are going to come back soon, know how much truth is there in this news.
इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं. इस दावे में यह भी कहा जा रहा है कि इसके साथ ही 2000 रुपये के नोट बैंक को वापस लौट जाएंगे. लेकिन आपको बता दें यह दावा बिलकुल सच नहीं है.

रिपोर्ट्स द्वारा पता चला है सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है
It has come to know from the reports that the government has no such plan.
पाठकों को ऐसी किसी भी खबर से खुद को अपडेट रहना जरूरी है जिसमें यह गलत दावा किया जा रहा हो. आपको बता दें 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने और 1000 रुपये के नोटों को फिर से पेश करने की सरकार की अभी कोई भी योजना नहीं है. आपको बता दें सरकार ने डिमोनिटाइजेशन के तहत नवंबर 2016 में 1000 रुपये के नोटों को बिलकुल बंद कर दिया था. इसकी जगह आरबीआई की तरफ से 2000 रुपये का नया नोट जारी किया गया था.
देखे फेक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में दावा किया जा रहा कि 1 जनवरी से 1 हजार का नया नोट आने वाले हैं और 2 हजार के नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 16, 2022
▶️ये दावा फर्जी है।
▶️कृपया ऐसे भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड ना करें। pic.twitter.com/rBdY2ZpmM4
केंद्र सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेकर ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ (PIB Fact Check) ने लोगों को इस तरह के फर्जी और भ्रामक संदेशों को फॉरवर्ड करने के खिलाफ आगाह किया है. PIB Fact Check की तरफ से किए गए ट्वीट में यह भी बताया गया कि यह दावा फर्जी है. कृपया इस तरह के भ्रामक संदेश को आगे न बढ़ाएं, यह ट्वीट पीआईबी की तरफ से 16 दिसंबर को किया गया है. मैसेज में फिर से बताया गया कि सरकार की तरफ से 2000 रुपये के नोट को वापस लेने पर किसी तरह का कोई फैसला नहीं किया गया है.

इस तरह की कोई मांग पत्र की कोई मांग नहीं की है मंत्रालय ने
The ministry has not made any demand for any such demand letter.
वित्त मंत्रालय की तरफ से हाल ही में संसद में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा गया कि साल 2018-19 के बाद से 2000 रुपये के नोटों की छपाई के लिए प्रेस के समक्ष किसी तरह का कोई नया मांगपत्र नहीं दिया गया है. इसके अलावा नकली नोटों के प्रचलन पर जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय ने राज्यसभा में जवाब दिया था कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बैंकिंग प्रणाली में 2,30,971 नकली नोटों का पता चला था.