Sunday, December 3, 2023
HomeHealth tipsमुँह की दुर्गन्ध से छुटकारा और शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए...

मुँह की दुर्गन्ध से छुटकारा और शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए वरदान है घर पर रखी लौंग, और भी है इसकी खूबी जानिए

मुँह की दुर्गन्ध से छुटकारा और शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए वरदान है घर पर रखी लौंग, और भी है इसकी खूबी जानिए। लौंग को गुणों की खान भी कहा जाता है और जब कभी हमारे मुंह से बदबू होती है, तब हम किचन में रखें लौंग के दो कलियों को मुंह में डाल लेते हैं और एक झटके में मुंह की दुर्गंध खत्म हो जाती है. भारत के ज्यादातर घरों में छोटी सी लौंग का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है. लौंग के इस्तेमाल से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. इसके अलावा लौंग हमारे शरीर पर कई तरह से असर दिखाती है. आयुर्वेदिक औषधि के रूप में लौंग को बतौर इम्यूनिटी बूस्टर इस्तेमाल किया जाता है जो आपके इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करती है. तो आइये जानते है लौंग से जुड़े फायदे के बारे में.

यह भी पढ़े- XUV300 और Kia Sonet को बाजार से बाहर फिकवाएंगी Tata Nexon Facelift, आते ही शानदार लुक से बनाएंगी दबदबा

लौंग में मौजूद होते है यह विटामिन्स और पोषक तत्व

image 2763

बता दे की जानकारी केर मुताबिक लौंग में विटामिन, फॉस्फोरस, फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, मैगनीज कार्बोहाइड्रेट और एंटीऑक्सीडेंट समेत कई तरह के अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर पर सकारात्मक असर दिखाते हैं अगर इसे एक निश्चित मात्रा में इस्तेमाल किया जाए तो यह सेहत पर सकारात्मक प्रभाव दिखाते हैं.

लौंग खाने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है

image 2764

आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों के लिए लौंग किसी वरदान की तरह है जो शारीरिक कमजोरी को दूर करता है और स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद करता है. इसके लिए लौंग को दूध में मिलाकर उसका सेवन करें. लौंग की तासीर गर्म होती है, दो लौंग सुबह-सवेरे खाने पर हड्डियों को मजबूती मिलती है.

यह भी पढ़े- Innova को चारो खाने चित कर देती है Mahindra की मछली के आकार की MUV, फीचर्स और माइलेज भी..

लौंग दूर करता है मुँह की दुर्गन्ध और दातो के दर्द में होता है कारीगर

image 2766

लौंग के बारे में आगे बताये तो अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो लौंग का नियमित सेवन करें. इससे दुर्गंध फैलाने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे और मुंह की दुर्गंध खत्म हो जाएगी. कभी-कभी अचानक हमें दातों में एकाएक दर्द उठता है. आपको बता दें कि इस दर्द को शांत करने के लिए लौंग एक कारगर तरीका है. लौंग में एनालॉजिक के गुण मौजूद होते हैं जो दांतों में पैदा हुए दर्द को खत्म कर देते हैं. अगर आपके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा है तो लौंग का तेल सूंघ लेने से सिर का र्दद खत्म हो जाता है.

Disclaimer: यह सलाह जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर आपको बता रहे है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.हम इस जानकारी के लिए कोई भी दावा नहीं करते है.

RELATED ARTICLES

Most Popular