India’s cheapest 5g smartphone: जल्द आ रहा है India का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन! 10 हजार से भी कम कीमत में जल्द होगा लांच… हाल ही में एक खबर सामने आ रही है कि जल्द ही मार्केट में लांच होने जा रहा है Itel इंडिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, माना जा रहा है इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है इस स्मार्टफोन का नाम Itel P55 5G Smartphone रखा जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग की अपडेट ट्विटर पर शेयर की गयी पोस्ट से पता चला है। आइये जानते है क्या है इसमें ऐसा ख़ास…
जल्द मार्केट में धांसू एंट्री मारेगा यह स्मार्टफोन
माना जा रहा है कि अपकमिंग P55 5G स्मार्टफोन 10,000 रुपये के अंदर का पहला 5G स्मार्टफोन होगा. टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ये कहा है कि फोन 26 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. यह फ़ोन फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आएगा। ये फोन एंड्राइड-13 पर बेस्ड होगा। इसके अलावा इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा।
[Exclusive] itel will launch its P55 5G in India on 26th September.
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 20, 2023
The device will be the first to launch with a MediaTek Dimensity 6080 processor under ₹10,000🔥
At this price point, it could turn out to be a pretty solid offering IMO.#GoFasterGoFurther📱 pic.twitter.com/x9iNyb7Rt3
ये भी पढ़े- आधी कीमत में Redmi 12C खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी कीजिये कही ये मौका हाथ से न निकल जाये
जानिए क्या होगा इसमें ख़ास?
ट्विटर पर यह पोस्ट मुकुल शर्मा द्वारा शेयर की गयी है जिसमे इसकी लॉन्चिंग को लेकर बताया गया है। जैसा की इसकी पिक्चर में हम देख पा रहे है इससे साफ़ पता चलता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा. रियर कैमरे के लिए एक अलग से कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें LED फ्लैश इंटीग्रेटेड होगा. वहीं, पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स राइट साइड में होंगे. इसके अलावा इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। एक मायने में यह देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन रहने वाला है।