Jamie Lever viral vedio: Jamie Lever ने करीना कपूर की उतारी नक़ल,कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की नकल करने के लिए जानी जाती हैं। वह कभी सोनम कपूर की नकल करती हैं तो कभी फराह खान की। उनके कॉपी करते हुए ये वीडियोज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. अब जेमी लीवर ने एक कदम आगे बढ़कर लाल सिंह चड्ढा फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को कॉपी किया है. उन्होंने करीना कपूर की नकल करते हुए इस वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. उन्होंने करीना कपूर के स्टाइल को बिल्कुल कॉपी किया है और उनका अंदाज भी कमाल का है. करीना कपूर ने पति सैफ अली खान के साथ खेला बैडमिंटन, फिर मलाइका अरोड़ा की बहन से पूछा ये सवाल
करीना कपूर ने पति सैफ अली खान के साथ खेला बैडमिंटन, फिर मलाइका अरोड़ा की बहन से पूछा ये सवाल
‘ब्लैक’ में रानी के बचपन का किरदार निभाने वाली इस बाल कलाकार ने बदला लुक, बनी है हीरोइन

जेमी लीवर ने उतारी करीना कपूर की नकल Jamie Lever imitates Kareena Kapoor
जेमी लीवर करीना कपूर का चर्चित डायलॉग ‘ओह गॉड’ बोलते नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने शो कॉफी विद करण में करीना कपूर के ‘ओह गॉड’ डायलॉग को कॉपी किया है। उन्होंने ‘हे भगवान’ कुछ इस तरह से कहा है कि आपकी हंसी छूट जाएगी. वैसे भी जैमी लीवर पापा जॉनी लीवर की तरह बॉलीवुड स्टार्स को कॉपी करने में माहिर हैं।
कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर से मार्केटिंग कम्युनिकेशंस की डिग्री हासिल की है। जेमी लीवर ने 2012 में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने सोनी चैनल के 2013 के शो ‘कॉमेडी सर्कस के महाबली’ में भी काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में ‘किस किस को प्यार करूं’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘भूत पुलिस’ में काम किया है।