Jammu Kashmir: जम्मू संभाग में पिछले चौबीस घंटे के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है. राजौरी जिले में हुई इस सड़क दुर्घटना में अब तक बस चालक, परिचालक समेत 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा जिला राजौरी के मंजाकोट इलाके में सामने आया है. यहां यात्रियों से भरी बस खाई में लुढ़क गई, उसमें सवार करीब 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. सेना, पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। दो दिन में हुए इन दो सड़क हादसों में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को मंजाकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों को गंभीर चोटें आई थीं, उन्हें मंजाकोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजौरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि राजौरी में दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मेरी कामना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को पुंछ के सीमावर्ती इलाके सब्जीयां में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए. पिछले चौबीस घंटे के भीतर हुए इस बड़े सड़क हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 52 लोग घायल हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके से अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि जम्मू की ओर से आ रही यह बस पुंछ की ओर जा रही थी. राजौरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र के पहाड़ी इलाके डेरी रालियट से जब बस गुजर रही थी तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाई में जा गिरी।
Anguished by the loss of lives due to a tragic accident in Rajouri. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest. The district administration is providing all possible assistance.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) September 15, 2022
कुछ लोगों ने बस को खाई में गिरते देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सेना, पुलिस बचाव के लिए वहां पहुंच गई। उन्होंने खाई में गिरी बस से घायलों को बाहर निकाला और मुख्य सड़क पर लाकर पास के अस्पतालों में पहुंचाने लगे. स्थानीय नागरिक ने बताया कि बस से करीब 5 शव निकाले गए हैं. इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों की संख्या करीब 26 बताई जा रही है।
वहीं इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डीसी राजौरी और एसएसपी राजौरी भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने घायलों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं।