Monday, October 2, 2023
HomeमनोरंजनJanhvi Kapoor के Boyfriend का हुआ खुलासा अपनी ही क्लोज फ्रेंड के...

Janhvi Kapoor के Boyfriend का हुआ खुलासा अपनी ही क्लोज फ्रेंड के बॉयफ्रेंड को कर रही जाह्नवी डेट बताया अपने रिश्ते का सच…

Janhvi Kapoor के Boyfriend का हुआ खुलासा अपनी ही क्लोज फ्रेंड के बॉयफ्रेंड को कर रही जाह्नवी डेट बताया अपने रिश्ते का सच… जाह्नवी कपूर एक बार फिर से अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. जाह्नवी कपूर और उनके बेस्टफ्रेंड ओरहान अवात्रामणि के बीच रिश्ते के खूब चर्चे हैं. एक्ट्रेस और उनके दोस्त अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. यही कारण है कि अफवाहों का बाजार गर्म है. इन्हीं अफवाहों पर जाह्नवी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने और ओरहान के रिश्ते का सच बताया है. जाह्नवी कपूर ने ओरहान संग रिश्ते का सच बताते हुए कहा, जब भी वह उनके साथ होते हैं, उन्हें घर जैसा महसूस होता है. 

जाह्नवी कपूर ने बताया डेटिंग का सच Jhanvi Kapoor told the truth of dating

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने ओरहान को अपना सिर्फ अच्छा दोस्त बाताया है.जाह्नवी ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया, मैं ओरी को सालों से जानती हूं और वही एक ऐसा इंसान है जिसके साथ मुझे बहुत मजा आता है, वह मेरे साथ लंबे समय से है.

यह भी पढ़े- बॉलीवुड की 90s Beauty Queen भाग्यश्री ने उठाया सलमान खान की हरकतों का पर्दा फिल्म शूटिंग के दौरान खींचकर ले जाते थे अलग और….

Janhvi Kapoor Boyfriend Orhan Awatramani

image 300

जाह्नवी ने साथ ही बताया, वह जब भी आसपास होता है तो मुझे घर जैसा महसूस होता है और मुझे उस पर बहुत भरोसा है. मुझे लगता है, ऐसा दोस्त मिलना मुश्किल है, जो आपके लिए वैसे ही खड़े हो जैसे वह अपने दोस्तों के लिए खड़ा होता है. वह बहुत बढ़िया इंसान है. 

जाह्नवी चढ़ रही हैं सक्सेस की सीढ़ियां Jhanvi is climbing the stairs of success

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस बैक-टू-बैक नए प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म मिली रिलीज हुई है. वहीं उन्होंने बवाल फिल्म की शूटिंग को भी खत्म कर लिया है. बवाल फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ वरुण धवन लीड रोल में दिखाई देंगे. जाह्नवी की बकट में मिस्टर और मिसेज माही भी हैं,

image 301

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में खरीदा नया घर 

इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. जाह्नवी कपूर ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में डुप्लेक्स घर खरीदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 65 करोड़ रुपए है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular