Friday, March 31, 2023
Homeखाना खजानाJanmashtami Special: जन्माष्टमी के अवसर पर बनाये कान्हा जी के पसंद का...

Janmashtami Special: जन्माष्टमी के अवसर पर बनाये कान्हा जी के पसंद का हलवा

Janmashtami Special: जन्माष्टमी के अवसर पर बनाये कान्हा जी के पसंद का हलवा

सामग्री :

1 कटोरी गेहूं का आटा,

1 कटोरी चीनी,

1 कटोरी शुद्ध देसी घी,

1/2 चम्मच इलायची पाउडर,

4-5 केसर के लच्छे,

1/4 मेवा कतरन।

विधि : 

सबसे पहले आटा छान लें। अब एक कढ़ाई में में घी गरम करके उसमें आटा डालकर धीमी आंच पर गुलाबी होने तक भून लें। जब आटे से खुशबू आने लगे तब एक बर्तन में अलग से पानी गरम करके उसमें चीनी डाल दें। पानी में उबाल आने पर आटे में डालें और जल्दी-जल्दी चलाएं। 

जब हलुआ घी छोड़ने लगे और हलवा गाढ़ा होने तब ऊपर से इलायची पाउडर, मेवे की कतरन और केसर के लच्छे बुराकाएं तथा अच्छीतरह मिक्स करके आंच बंद कर दें। लीजिए तैयार है आटे का शाही हलुआ। अब इस हलवे का भगवान श्री कृष्‍ण को भोग लगाएं। 

इस तरह पूरे परफेक्शन के साथ बनाया गया हलवे का यह प्रसाद जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कान्हा को बहुत पसंद आता है और यह उनका प्रिय भोग भी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular