Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजनतारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल की पत्नी और बेटी है...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल की पत्नी और बेटी है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, बबिता जी भी उनके सामने पानी कम चाय, देखे तस्वीरें

तारक मेहता उल्टा चश्मा के जेठालाल की बेटी है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, बबिता जी उनके सामने पानी कम चाय, देखे तस्वीरें। छोटे पर्दे पर आने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है इसमें हर कलाकार की किरदार लोगों को बेहद पसंद आया है।

रियल लाइफ में जेठालाल की वाइफ देती है एक्ट्रेसेस को टक्कर (Jethalal’s wife gives competition to actresses in real life)

Dilip Joshi Daughter wedding Gallery Header insta 61b89287db437

जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पसंदीदा बने कलाकार जेठालाल और उनकी पत्नी दयाबेन ने एक खास ही जगह बनाई है। बता दें कि जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी भले ही सीरियल में किसी दूसरे की पनि पर नजर डाले रहते है लेकिन रीयल लाइफ में उनकी पत्नी हर एक नायिका को टक्कर देती है। द्वितीय जोशीको पनि नाम जयमाता जोशी है।

दिलीप जोशी की रियल लाइफ पत्नी की खूबसूरती के आगे बबीता जी भी फ़ैल (Babita ji also failed in front of the beauty of Dilip Joshi’s real life wife.)

maxresdefault 2022 11 02T184817.765

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जेठालाल दिलीप जोशी की रियल लाइफ पत्नी खूबसूरती के मामले में बबीता जी भी फ़ैल बता दें कि जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी की पत्नी भले ही रंगीन पर्दे की दुनिया से दूर रहती है। लेकिन खूबसूरती के मामले में दो बबीता को भी टक्कर देती हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी पॉपुलर शो है। इस शो की टीआरपी भी काफी ज्यादा है। दिलीप जोशी की बीवी है बेहद खूबसूरत दिलीप जोशी रीत लाइफ में भी एक अच्छे पति की भूमिका निभा रहे है।

ये भी देख-ऐश्वर्या से पहले ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस बनने वाली थी बच्चन फैमिली की बहु, ऐश्वर्या ने मार ली बाजी, देखे हसीनाओं की लिस्ट

दिलीप जोशी और जयमाला की शादी को 30 साल हो गए पुरे (Dilip Joshi and Jayamala have completed 30 years of marriage)

image 810

उनकी पत्नी माता जोशी लाइट से दूर रहकर परिवार की देखरेख करती है। हालांकि, कभी कभी वो दिलीप जोशी के साथ अवार्ड फंक्शन में नजर आ जाती है। दिलीप जोशी अब 52 साल के हो गए है और उनका क्य 26 मई 1968 में हुआ था। आपको बता दें दिलीप जोशी और जयमाला की शादी को 30 साल पूरे हो गए हैं। वहीं इन दोनों के अब दो बच्चे है, एक बेटी जिसका नाम नित और एक बेटा रिचिक जोशी है।

दिलीप जोशी को जेठालाल गड़ा का किरदार निभाते हुए कई मुकाम हासिल किये (Playing the character of Jethalal Gada, Dilip Joshi achieved many milestones.)

75944387

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सात 2008 में दिलीप जोशी को जेठालाल गड़ा का किरदार मिलने से उनकी लाइक पूरी तरह से बदल गई। बिके बाद उन्होंने एक नया मुकाश हासिल किया उनको एक नई पहचान मिली इस किरदार को निभाने के लिए दितीय कोटी को रेती और आईटीए अवाईस समेत कई और अवॉईस भी मिल चुके है।

RELATED ARTICLES

Most Popular