Friday, March 31, 2023
HomeShare Marketझुनझुनवाला ने बिच मजधार में छोड़ा इस कंपनी का साथ,खबर के बाहर...

झुनझुनवाला ने बिच मजधार में छोड़ा इस कंपनी का साथ,खबर के बाहर आते ही मची भगदड़,9% तक गिरा मार्केट

Rakesh Jhunjhunwala : झुनझुनवाला ने बिच मजधार में छोड़ा इस कंपनी का साथ,खबर के बाहर आते ही मची भगदड़,9% तक गिरा मार्केट राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने सोमवार को एक बल्क डील के जरिए स्मॉल कैप कंपनी Bilcare Limited के शेयर बेच दिए। उन्होंने 41.78 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के शेयरों को बेचा है।

झुनझुनवाला ने इस कंपनी का छोड़ा साथ

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने सोमवार को एक बल्क डील के जरिए स्मॉल कैप कंपनी Bilcare Limited के शेयर बेच दिए। उन्होंने 41.78 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के शेयरों को बेचा है। बता दें, शुक्रवार को बिलकेयर लिमिटेड के शेयरों का भाव ₹46.05 रुपये था। यानी रेखा झुनझुनवाला ने 9 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ये शेयर बेचे हैं। हालांकि, कंपनी के शेयर सोमवार को 9 प्रतिशत की गिरावट के बाद 41.90 रुपयेके लेवल पर आ कर बंद हुए।

pic 7

पिछले 6 महीने में अब तक 36.13 प्रतिशत का हुआ नुकसान

1.35 लाख शेयर बेचे गए हैं रेखा झुनझुनवाला नेसोमवार की बिक्री में कंपनी के 1,35,994 बेचे थे। 41.48 रुपये के हिसाब से देखें तो उन्हें इस बिक्री के बाद ₹56,81,829.32 की कमाई हुई। बीतेएक महीनेके दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15.11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने इस स्मॉल कैप कंपनी पर भरोसा जताया होगा उसे अब तक 36.13 प्रतिशत तक का नुकसान हो गया होगा।

यह भी पढ़े :- Breaking News: कड़ाके की ठण्ड ने बढ़ाया सितम इन राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित,इस तारिक तक बंद हुए सभी स्कूल और कॉलेज

pic 6 1

शेयरों का भाव 52.22 प्रतिशत तक टूट गया

निवेशकों के लिहाज से देखें तो पिछला एक साल भी बहुत बुरा साबित हुआ है। इस दौरान Bilcare Limited के शेयरों का भाव 52.22 प्रतिशत तक टूट गया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 98.65 रुपयेऔर 52 वीक लो 31.10 रुपयेहै। कंपनी का मार्केट कैप 98.65 रुपयेहै।

RELATED ARTICLES

Most Popular