Thursday, March 30, 2023
HomeTrendingJ&k News: 3 दिन से लापता BJP नेता का पेड़ पर लटका...

J&k News: 3 दिन से लापता BJP नेता का पेड़ पर लटका मिला शव, परिवार ने दिया बयान की उनकी हत्या हुई है

J&k News: 3 दिन से लापता BJP नेता का पेड़ पर लटका मिला शव, परिवार ने दिया बयान की उनकी हत्या हुई है

जम्मू-कश्मीर के कठुआ के हीरानगर में बीजेपी नेता सोम राज का शव पेड़ से लटका पाया गया है. वो 3 दिन से लापता थे. परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है. पुलिस जांच में जुट गई है|

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता सोम राज का शव कठुआ जिले में पेड़ से लटका पाया गया है. कठुआ एसएसपी आरसी कोटवाल ने कहा कि घटना हीरानगर में हुई है. एसआईटी का गठन किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का 4 सदस्यीय बोर्ड बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, जांच चल रही है. हम मौत के कारणों की जांच करेंगे.

गांववालों ने शव को पेड़ से लटका हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. बताया जाता है कि शरीर पर खून के धब्बे थे. पुलिस के अनुसार, सोम राज पिछले 3 दिनों से लापता थे, लेकिन परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है. उन्होंने सरकार से न्याय की मांग की|

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कठुआ जिले के हीरानगर में हमारे पुराने सहयोगी और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सोम राज (सोमा) के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ये खबर मिलने के बाद बीजेपी के कई नेता सोम राज के आवास पर पहुंचे और उनकी मौत के मामले की जांच की मांग की|

RELATED ARTICLES

Most Popular