Business

कपास की खेती कर किसान बन जाएंगे अमीर, इन किस्मो से होगा तगड़ा उत्पादन, जाने पूरी जानकारी

Cotton Farming: कपास की खेती कर किसान बन जाएंगे अमीर, इन किस्मो से होगा तगड़ा उत्पादन, जाने पूरी जानकारी कपास की पैदावार नगदी फसल के रूप में की जाती है. कपास को बाज़ार में बेचने पर किसानों की अच्छी कमाई हो जाती है। अगर आप भी खेती कर मुनाफा कमाना चाहते हो तो आपके लिए कपास की उन्नत किस्मो की खेती सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। तो आइए जानते है कपास की खेती की पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े – KTM की टेंशन बढ़ाने आ गई Yamaha की झक्कास बाइक, लक्जरी फीचर्स और मजबूत इंजन के साथ देखिए कीमत

कपास की खेती के लिए जाने कैसी हो जलवायु

जिस कारण उनकी आर्थिक हालत में काफी सुधर आता है.आज इसकी पैदावार भारत के ज्यादातर हिस्सों में की जा रही है. आपको बता दे की देश में कपास की खेती उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्णकटिबंधीय इलाकों में मुख्य रूप से की जाती है। इसकी खेती के लिए निम्नतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस सबसे उपयुक्त माना जाता है, इसकी खेती सबसे पहले महाराष्ट्र और राजस्थान राज्यों में की जाती थी। लेकिन अब उन्नत किस्मो और बम्पर कमाई की देखते हुए बहुत से राज्यों के किसान इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे है।

कपास की खेती कर किसान बन जाएंगे अमीर, इन किस्मो से होगा तगड़ा उत्पादन, जाने पूरी जानकारी

कपास की खेती जाने कैसे करे

आपको बता दे की कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त बलुई दोमट मिटटी और काली मिट्टी होती है, वही अगर हम इसकी बुवाई की बात करे तो कपास की बुवाई मानसून के साथ ही शुरू हो जाती है, लेकिन अगर आप इसकी फसल से बेहतर उपज और कमाई लेना चाहते हो तो आप इसके बीजो की बुवाई मई माह में कर सकते है और मोटा मुनाफा कमा सकते है।

कपास की कुछ उन्नत किस्मे

हम आपको बता दे की कपास की बहुत सी किस्मे ऐसी है जिसकी खेती कर आप बम्पर उत्पादन ले सकते है,आज हम आपको कपास की बीटी किस्म, संकर किस्म और उन्नत किस्मो के बारे में बता रहे है, जिसकी बुवाई कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते है।

  • बीटी कपास की किस्में- BG -1, BG-2.
  • कपास की संकर किस्में- DCH 32, H-8, जी कॉट हाई. 10, JKH-1, JKH-3, RCH 2 बीटी, बन्नी बीटी,WHN 09बीटी.
  • कपास की उन्नत किस्में- JK-4, JK-5 तथा जवाहर ताप्ती आदि.

यह भी पढ़े – Samsung की गर्मी निकाल देगा Oppo का धांसू स्मार्टफोन, 50MP कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखे कीमत

कपास की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा

कपास की खेती कर किसान बन जाएंगे अमीर, इन किस्मो से होगा तगड़ा उत्पादन, जाने पूरी जानकारी अगर हम कपास की कमाई की बात करे तो आपको बता दे की कपास की उन्नत किस्मों की बुवाई अगर आप मई महीने में करते ही तो इसकी चुनाई नवंबर से फरवरी तक आसानी से की जा सकती है, हाइब्रिड किस्मों की अक्टूबर से जनवरी एवं बीटी किस्मों की अक्टूबर से फरवरी तक की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कपास की उन्नत किस्में प्रति हेक्टेयर 15 से 20 क्विंटल, संकर किस्मों की 12 से 19 क्विंटल एवं बीटी किस्मों की 20 से 22 क्विंटल तक उत्पादन दे सकती है। वही इन किस्मो की बुवाई करके आप मोटी कमाई कार सकते है।

Back to top button