Kawasaki W175 Bike: JAWA और Bullet का पत्ता साफ़ करेगी Kawasaki की ये स्पेशल बाइक, ऑटोमोबाइल सेक्टर पर करेगी राज, जानें कीमत और फीचर्स। जापान की पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी कावासाकी ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकल Kawasaki W175 लॉन्च कर दी है, जो कि इबोनी और स्पेशल एडिशन रेड जैसे दो वेरिएंट में है और इनकी कीमतें 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है। देखें Kawasaki W175 के लुक और फीचर्स समेत सारी जानकारी।
जानिए Kawasaki W175 किस कीमत पर होगी लांच और कब शुरू होगी डिलीवरी (Know at what price Kawasaki W175 will be launched and when the delivery will start)

Kawasaki W175 Bike Price Features: पावरफुल मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक कावासाकी Kawasaki W175 लॉन्च कर दी है। रेट्रो डिजाइन वाली Kawasaki W175 को इबोनी और स्पेशल एडिशन रेड जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जहां Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वेरिएंट की कीमत 1,47,000 रुपये है, वहीं Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड वेरिएंट की कीमत 1,49,000 रुपये है। कावासाकी की इंडियन मार्केट में इस एंट्री लेवल बाइक की डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है।
जानिए Kawasaki W175 में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स के बारे में (Know about the smart features available in Kawasaki W175)

फिलहाल आपको Kawasaki W175 के लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी ऑल ब्लैक कलर ऑप्शन में है, वहीं Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड और ब्लैक जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शन में है। दोनों ही वेरिएंट में हेडलाइट केसिंग, स्विंगआर्म, फ्रंट सस्पेंशन और एग्जॉस्ट पाइप का कलर ब्लैक है। कावासाकी की इस मोटरसाइकल में राउंड शेप हेडलैंप के साथ ही रेट्रो डिजाइन वाले टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। वहीं, सिंगल सीट सेटअप के साथ ही एनालॉग स्टाइल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत कई खास फीचर्स हैं।
जानिए Kawasaki W175 के धांसू इंजन पावर के बारे में (Know about the powerful engine power of Kawasaki W175)

Kawasaki W175 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी की इस एंट्री लेवल बाइक में 177cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 13 पीएस की मैक्सिमम पावर और 13.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 135 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।
मार्केट में JAWA और Bullet को देगी जबरदस्त टक्कर (Will give tough competition to JAWA and Bullet in the market)

भारत में कावासाकी डब्ल्यू 175 का मुकाबला हालिया लॉन्च Royal Enfield Hunter 350 के साथ ही Yamaha FZ-X, Honda CB350, Jawa और Yezdi Roadster जैसी पॉपुलर मोटरसाइकल से होगा।
जानिए Kawasaki W175 के स्पेसिफिकेशन्स और बुकिंग के बारे में (Know about the specifications and booking of Kawasaki W175)
Kawasaki W175 में एक डबल -क्रैडल चेसिस के चारों ओर बनाया गया है और सस्पेंशन कार्यों को संभालने के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर स्प्रिंग का इसमें इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में सिंगल 270 मिमी पेटल-टाइप रोटर और पीछे 110 मिमी ड्रम ब्रेक शामिल है। इसकी फीचर्स लिस्ट बेसिक है, कावासाकी W175 में हैलोजन-टाइप हेडलाइट और एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहता है तो इसकी बुकिंग 25 सितंबर, 2022 को मिलेगी और डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।