Wednesday, October 4, 2023
HomeमनोरंजनKGF के रॉकी की माँ रियल लाइफ में दिखती है बहुत ज्यादा हॉट,...

KGF के रॉकी की माँ रियल लाइफ में दिखती है बहुत ज्यादा हॉट, इसके खूबसूरती के आगे मलाइका भी है फैल, देखे फोटो

KGF के रॉकी की माँ रियल लाइफ में दिखती है बहुत ज्यादा हॉट, इसके खूबसूरती के आगे मलाइका भी है फैल, देखे फोटो, साउथ की मोस्ट पॉप्युलर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1 और 2’ सभी ने देखी होगी। इसमें आपने यश उर्फ रॉकी की मां का किरदार निभाने वाली अर्चना जोयीस को भी देखा होगा। वह काफी पॉप्युलर हुई थीं। एक बार फिर खबरों में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसके बाद फैन्स कमेंट की बौछार कर रहे हैं।

Archana Jois Hot Photos

यह भी पढ़े- Bollywood के सबसे बड़े विलन Amrish Puri की बेटी है बेहद खूबसूरत और स्वीट, फोटो देख लोग बोले ‘मोगेम्बो खुश हुआ’

KGF चैप्टर 1 में रॉकी की माँ का रोल निभाने वाली अर्चना जोयीस है रियल लाइफ में बहुत खूबसूरत (Archana Jois who plays Rocky’s mother in KGF Chapter 1 is very beautiful in real life)

archana jois 1550056385150

आप सभी ने यश स्टारर KGF चैप्टर 1 देखी होगी। इसमें एक डायलॉग था- ‘अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है और हजार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हैं तो तुम सिर्फ जंग जीतोगे। लेकिन अगर हजार लोगों ने हिम्मत जुटा ली कि तुम सामने खड़े हो तो तुम पूरी दुनिया जीत लोगे।’ इस लाइन ने रॉकी के वक्त और जज्बात सब एक झटके में बदलकर रख दिए थे। ऐसा करने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी ऑनस्क्रीन मां अर्चना जोयीस थीं। फिलहाल उन्होंने कुछ नहीं किया है। बस एक पोस्ट किया है, जिसके बाद फैन्स उनसे काफी ‘गंभीर’ सवाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- Bollywood के खतरनाक खलनायक Gulshan Grover के पत्नी की खूबसूरती परी से कम नहीं, फोटो देख सबकी आँखे रह गयी फटी की फटी

Know About Archana Jois

जानते है कौन है अर्चना जोयीस और कैसे हुई पॉपुलर (Know who is Archana Joyce and how she became popular)

archana jois 4

अर्चना जोयीस 27 साल की एक कन्नड़ एक्ट्रेस हैं। इन्होंने KGF में 36 साल के यश की मां का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। पर्दे पर ये दिखी कम समय के लिए लेकिन पूरा मजमा यही लूट ले गईं क्योंकि इनकी एक चाहत ने यश को रॉकी और रॉकी को रॉकी भाई बना दिया था। खैर। अर्चना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसमें वह नीली रंग की साड़ी में दरवाजे की चौखट पर बैठी हुई हैं। उसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है- लो स्टार्च बॉडी, स्टार्च रिच साड़ी। यानी की शरीर में जान नहीं है लेकिन साड़ी एकदम कड़क है।

Archana Jois Viral Photos

सोशल मीडिया पर फोटो वाइरल होने के बाद फैंस ने की जमकर तारीफ (Fans praised fiercely after the photo went viral on social media)

wp10946025 1

अब अर्चना जोयीस की ये तस्वीरें सामने आते ही फैन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। कुछ ने लाल-पीले दिल न्योछावर किए तो कुछ ने जमकर तारीफ कर दी। किसी ने लिखा बहुत सुंदर तो किसी ने लिखा बहुत प्यारी। हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस की टांग खिंचाई की। एक ने लिखा- रॉकी की मम्मी रॉकी का इंतजार कर रही हो क्या? एक ने लिखा- KGF 2 की रॉकी की मां उस समय भी सुंदर थी और अभी भी उससे बहुत ज्यादा सुंदर है। एक ने लिखा- अपने हेटे मिस्टर रॉकी बाबू का इंतजार कर रही।

Archana Jois Carrier

आइए जानते है अर्चना जोयीस के शुरुआती जिंदगी के बारे में (Let’s know about the early life of Archana Joyce)

बता दें कि अर्चना जोयीस का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। उन्होंने यहीं से अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी की थी। इस दौरान उनको एक्टिंग का भी शौक था इसलिए वह कॉलेज में जो भी एक्टिविटी होती थी, उसमें हिस्सा लेती रहती थीं। फिर उन्होंने कॉलेज खत्म करने के बाद एक्टिंग में करियर बनाया। एक्ट्रेस ने फिल्मों के अलावा टीवी में भी काम किया है। ‘दर्गा’ और ‘महादेवी’ जैसे सीरियल में वह नजर आई हैं लेकिन पहचान उनको केजीएफ से मिली।

RELATED ARTICLES

Most Popular