खीसा-पिटा साबूदाना खाकर हो गए बोर तो घर पर बनाये हरियाली साबूदाना खिचड़ी, स्वाद ऐसा की मन भर जाएगा। अगर आप भी उपवास में वही खीसा पिटा साबूदाना खाकर बोर हो गए हो आज ही घर पर ट्राय करे कुछ नया। आज ही घर पर बनाये हरियाली साबूदाना खिचड़ी। तो चलिए हम आपको बताते है हरियाली साबूदाना खिचड़ी बनाने की आसान सी रेसिपी वो भी एक वीडियो के माध्यम से।
ये भी पढ़े- हलवाई स्टाइल में घर पर बनाये पोटली वाला समोसा, जानिए इसे बनाने की आसान सी रेसिपी
हरियाली साबूदाना खिचड़ी रेसिपी
मसालेदार साबूदाना खिचड़ी स्टेप बाई स्टेप फोटो और वीडियो रेसिपी के साथ। साबूदाना रेसिपी काफी लोकप्रिय हैं और आमतौर पर इसे व्रत की रेसिपी कहा जाता है। साबूदाना या टैपिओका के साथ कई प्रकार और व्यंजन बनाए जाते हैं जो उपवास के दौरान आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं। ऐसी ही एक नवीन और स्वादिष्ट रेसिपी है हरी या हरयाली साबूदाना खिचड़ी जिसमें हर्ब्स की टॉपिंग होती है।