Pre Wedding Shoot: शादी के पहले प्री वेडिंग शूट का चलन तेजी से हो रहा है. पहले जहाँ रोमैन्टिक लोकेशन, किले या खूबसूरत वादियों को फोटोशूट के लिए चुना जाता था. वहीं अब लोगों ने इसे न जाने कितने ही रूप दे दिए हैं. अलग और अनोखा करने के चक्कर में इतने प्रयोग हो चुके हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता. कभी कोई प्ले ग्राउंड में करवा रहा है फोटो शूट तो कभी ऑटो रिक्शा में बैठकर निकलती नजर आती है दुल्हन. कई बार जिम में वर्कआउट करते हुए भी दूल्हा दुल्हन फोटोशूट कराते दिखे हैं. इस कड़ी में एक ऐसे अनोखे और अलग अंदाज वाले प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें आपको दिखाएंगे जो अभी तक आपने ना ही देखी और ना ही सोची होगी.
यह भी पढ़े:- Poulrty Farming Subsidy: मुर्गी पालन करने वालो के लिए सरकार ने दिया तौफा, मिलेंगी सब्सिडी और
कपल्स ने करवाया कीचड़ में कमाल का फोटोशूट

फिलीपींस के जोड़े ने प्री वेडिंग शूट के लिए कीचड़ में कमाल का फोटोशूट करवाया. इस दौरान दोनों बेहद रोमेंटिक नज़र आए. प्रकृति की गोद में जाकर फोटोशूट का ये नया अंदाज यूजर्स को बेहद पसंद आया. असल में ये जोड़ा किसान परिवार से ताल्लुक रखता है इसलिए जीवन की नई शुरुआत के लिए ये अंदाज़ चुना.
इस वजह से करवाया मिट्टी में प्री वेडिंग शूट

कीचड़ में लिपटे जोड़े को हंसते मुस्कुराते और रोमेंटिक अंदाज़ में देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. हो सकता है आपके जेहन में सवाल आए कि कीचड़ में सनकर भी ये दोनों इतने खुश कैसे हैं? तो जनाब आपकी हैरानी हम दूर कर देते हैं. असल में ये जोड़ा कीचड़ में गलती से नहीं गिरा है, बल्कि ये नजारा है प्री वेडिंग शूट का. कीचड़ में लिपटे जोड़े का नाम है जॉनसी गुतिरेज और ईमे बोरीनागा. फिलीपींस का रहने वाला ये जोड़ा असल में एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता है यही वजह है कि इनका प्यार प्रकृति के प्रति कुछ ज्यादा ही है. तभी तो इन्होंने जीवन की नई शुरुआत के लिए जो थीम चुनी वो प्रकृति के बेहद करीब रही. हरियाली भी और मिट्टी भी.
लोगों को लुभाया कपल्स का प्री वेडिंग शूट तरीका

कीचड़ में फोटोशूट का ये नया अंदाज हर किसी को बेहद भाया. लोग जोड़े को प्रकृति प्रेमी कह रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि ये अबतक का सबसे अनोखा और नया फोटोशूट आइडिया है. इस फोटोशूट में ना तो कोई दिखावा है ना आडंबर, नज़र आ रहा है तो सिर्फ प्रकृति के प्रति प्रेम. फोटोशूट इमे के परिवार के धान के खेतों में कराया गया है. इमे का कहना है कि वो खेत में फोटोशूट कराकर लोगों को किसानों के प्रति अपना नजरिया बेहतर करने का संदेश देना चाहती हैं. तस्वीरें नई नहीं है. साल 2021 में चार्ल्ससी विजुअल्स नाम के फेसबुक प्रोफाइल पर ये तस्वीरें साझा की गई थीं. जो एक बार फिर लोगों का दिल जीत रही हैं.