Sunday, March 26, 2023
HomeSport NewsKing Virat Kohli और रोहित झूम उठे जीत के जश्न में, देखे...

King Virat Kohli और रोहित झूम उठे जीत के जश्न में, देखे फोटोज में दोनों का जोश

King Virat Kohli आप को बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. आखिरी ओवर में आउट होने के बाद मैच को खत्म नहीं का अफसोस कोहली के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था. उनका चेहरा अलग ही दिख रहा था.

rohit virat review

बता दे की टीम डेविड और कैमरून ग्रीन की अर्धशतकीय पारियों के बाद डेनियल सैम्स की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 186 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही 30 रन में अपने दोनों सलामी बल्लेबाज को गंवा दिया. जिसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और फॉर्म में वापसी कर चुके विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम इंडिया की झोली में मैच को डालकर रख दिया. बचा खुचा काम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पूरा किया और चौका मार कर भारत को जीत दिलाई. हार्दिक पंड्या ने आखिर में आकर दिलाई भारत को जीत.

rohit kohli australia hyderbad win

आप को बता दे की भारत ने रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज (India vs Australia Series) के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की. हैदराबाद में राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का जश्न देखने लायक था. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

quint hindi 2022 09 b9be7b69 1b9b 43a6 97a8 731b47f847f6 FdhGUy8aEAE3J q

आप को बता दे की आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और कोहली स्ट्राइक पर थे. दबाव पूरी तरह गेंदबाज डेनियल सैम्स पर आ चुका था. पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद विराट आउट हो गए. सैम्स ने उन्हें एरोन फिंच के हाथों कैच कराया. मैच फंस चुका था और किसी भी करवट बैठ सकता था. निराश कोहली आउट होने के बाद अपने कप्तान रोहित के साथ जा कर बैठ गए. लेकिन जीत होते ही विराट का रिएक्शन कुछ अलग ही था.

FotoJet 35 1

उसके बाद अगले खिलाड़ी क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सिंगल लेते हुए जीत की जिम्मेदारी पहले क्रीज पर सेट हार्दिक पांड्या को दे दी. पांड्या ने 20वे ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. जीत के तुरंत बाद कैमरामैन ने ड्रेसिंग रूम को दिखाया, जहां सीढ़ियों पर कोहली और रोहित खुशी से झूमते और एक दूसरे के गले लगते नजर आए. उन दोनों की खुशी साफ दिख रही थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular