KL Rahul को दामाद नहीं मानते सुनील शेट्टी, शादी के तुरंत बाद एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात, वायरल वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पे हड़कंप

0
187

KL Rahul को दामाद नहीं मानते सुनील शेट्टी, शादी के तुरंत बाद एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात, वायरल वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पे हड़कंप,लंबे वक्त से केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की शहनाई की धुन सुनने के लिए फैंस बेकरार नजर आ रहे थे. ऐसे में बीते दिन के एल राहुल (KL Rahul) और सुनील शेट्टी की लाडली गुड़िया अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) शादी के बंधन में बंध गए हैं. 23 जनवरी 2023 को इन दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे हुए सात फेरे लिए और जन्मों-जन्मों के लिए एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना है.

यह भी पढ़े- Mahindra का राज ख़तम, Maruti जल्द लांच करेगा Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ करेगी ऑटो सेक्टर…

बेटी अथिया को केएल राहुल की दुल्हनिया बनता देख इमोशनल हुए सुनील शेट्टी

97273670

बेटी अथिया को केएल राहुल की दुल्हनिया बनता देख पिता सुनील शेट्टी काफी इमोशनल नजर आए. शादी के बाद सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और उनके बेटे अहान शेट्टी ने मीडिया को मिठाइयां बांट कर उन्हें इस खुशखबरी में शामिल किया.

यह भी पढ़े- Hyundai Creta के Facelift वर्जन ने Baleno का किया सूपड़ा साफ, लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन, कातिलाना लुक ने उड़ाये TATA के होश

केएल राहुल को अपना बेटा मानते हैं सुनील शेट्टी

सोशल मीडिया पर बीते दिन से अथिया और राहुल की शादी की तस्वीरें हर तरफ वायरल होती नजर आ रही हैं. तो वहीं बेटी की शादी पर खुशी जताते हुए सुनील शेट्टी ने इमोशनल होते हुए कहा कि जिस तरह अहान मेरा बेटा है उसी तरह केएल राहुल भी मेरा बेटा जैसा ही है. इसमें ससुर दमाद जैसा सीन ना ही रहे तो ठीक है, क्योंकि मैं पिता का रोल बेहद अच्छे तरीके से निभाता आया हूं. अब इनकी शादी हो गई है तो मैं ऑफिशियली ससुर बन गया हूं. केएल राहुल को लेकर सुनील शेट्टी का दिया गया बयान हर तरफ छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ ढेरों सेलेब्स शादी की शुभकामनाएं दी

167449810163ced03588bf9

जहां केएल राहुल को दूल्हा बनता देख क्रिकेट की दुनिया में धूम मची हुई है, तो वहीं सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया को दुल्हन बनते देख फैशन वर्ल्ड में खूब तहलका मचा है. इन दोनों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ ढेरों सेलेब्स शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दोनों की शादी किसी फेरी टेल लव स्टोरी से कम नहीं लग रही. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए थे. एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट करने के बाद यह दोनों अब मैरिड लाइफ इंजॉय करने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here