Knowledge Of Tears: आंसुओ का बहना कही आपके लिए फायदेमंद तो नहीं जानिए क्यों आते है ये आंसू हमारी आँखों से मानव की प्रकृति होती है की इंसानो में भावनाये होती है इन भावनाओ के कारण ही हम हस्ते है रोते है आपने हमेशा देखा होगा की इंसान को दुख या फिर ज्यादा खुशी महसूस होती है तो वह रोने लगते हैं और उनके आंखों से आंसू आ जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि रोते वक्त आँख से आंसू क्यों आते हैं ? रोना भले ही किसी को पसंद न हो लेकिन प्यार और दुख के ऐसे कई मौके आते हैं जब लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगते हैं. इंसानों के आंखों से आंसू किसी दुख, परेशानी या बेहद खुशी के मौके पर ही नहीं आते हैं, बल्कि ये किसी खास गंध या चेहरे पर तेज हवा के लगने की वजह से भी आते हैं. और यदि आप कई देर तक पालक ना झपकाए तो भी आपकी आँखों में आंसू आजाते है ऐसा क्यों होता है आखों में आंसू के आने की वजह क्या है आँखों में आंसू आने की वजह पूरी तरह वैज्ञानिक है. तो आये जानते है इस्सकी पूरी वजह
तीन श्रेणीयो में बांटा गया है आंसू को
गौरतलब है कि प्याज काटने पर आंसुओं का निकलना आम बात है. आंसुओं का संबंध हमारी मनोदशा से होता है. वैज्ञानिकों ने आंसुओं को मुख्य रूप से तीन श्रेणी में बांटा है. आंसुओं की पहली श्रेणी है बेसल. ये नॉन-इमोशनल आंसू होते हैं, जो आंखों को सूखा होने से बचाते हुए स्वस्थ रखते हैं. दूसरी श्रेणी में भी नॉन-इमोशनल आंसू ही आते हैं. पर ये आंसू किसी खास तरह गंध पर प्रतिक्रिया से आते हैं, जैसे प्याज काटने या फिनाइल जैसी तेज गंध पर आने वाले आंसू. इसके बाद आती है आंसुओं की तीसरी श्रेणी जिसे क्राइंग आंसू कहते हैं. क्राइंग आंसू भावनात्मक प्रतिक्रिया के तौर पर आते हैं. दरअसल, इंसान के दिमाग में एक लिंबिक सिस्टम होता है, जिसमें ब्रेन का हाइपोथैलेमस होता है. ये हिस्सा नर्वस सिस्टम से सीधे संपर्क में रहता है. इस सिस्टम का न्यूरोट्रांसमिटर संकेत देता है और किसी भावना के एक्सट्रीम पर हम रो पड़ते हैं. इंसान केवल दुख में ही नहीं, बल्कि गुस्सा या डर होने पर भी रोने लगता है, और आंखों से आंसू आने लगते हैं.
प्याज काटने से क्यों आते है आंसू
आंखों में आंसू आने की सबसे बड़ी वजह है प्याज में मौजूद केमिकल. इसे सिन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड कहा जाता है. जब प्याज को काटा जाता है तो इसमें मौजूद यह केमिकल आंखों में मौजूद लेक्राइमल ग्लैंड को उत्तेजित करता है, इस कारण आंखों से आंसू निकलने लगते हैं. अगर आप चाहते हैं कि प्याज काटते समय आंसू न आएं तो इसके लिए इसे काटने का तरीका बदलना पड़ेगा.

रोने से भी होता है फायदा
यदि आपको कोई बोले की आपके रोने से आपको फायदा होगा तो ये जानकर आपको हैरानी होगी कि रोने के कई फायदे भी हैं. जब आप रोते हैं तो इसके जरिए आपके शरीर से विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं. थोड़े समय के लिए रोना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है. आप तनाव से मुक्त और अच्छा महसूस कर सकते हैं. रोने के दौरान आईबॉल्स और आईलीड्स में तरलता आती है.