Baba Vanga Predictions: कौन है वेंगा बाबा और कितनी सच होती है इनकी भविष्यवाणियां, कही इसके आड़ में पैसो का कारोबार तो नहीं, जानिए पूरी सच्चाई, आजकल इंटरनेट की दुनिया में बाबा वेंगा का नाम तेजी से वायरल हो रखा है। खेल, युद्ध, धरती से बाहर की दुनिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों ने हंगामा मचाया हुआ है।
वेंगा बाबा ने की है 2023 को लेकर भयावह भविष्वाणी

बाबा वेंगा की 2023 के लिए की गयी भविष्यवाणियां सामने आ गयी हैं। इसमें सोलर स्टॉर्म, एशियाई महाद्वीप में किसी परमाणु ऊर्जा संयंत्र विस्फोट, पृथ्वी की कक्षा – ऑर्बिट में बदलाव, लैब में बच्चों का पैदा होना, और एलियंस का पृथ्वी पर आक्रमण जैसी बातें शामिल हैं। गौरतलब है कि सोलर सिस्टम से लेकर इस दुनिया का ऐसा कोई विषय या मसला नहीं है जो बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से बचा हो! इनके अनुसार 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा। वैसे कहना मुश्किल है कि दुनिया का कब अंत होगा, हां इतना जरुर है कि किसी जीव अथवा इंसानों का दुनिया से खात्मा हो जाये, जैसे हजारों साल पहले डायनासोर के साथ हुआ था। धरती अपनी जगह पहले की तरह बनी रहेगी, बस उसमें कुछ प्राकृतिक बदलाव हो जायेंगे।
यह भी पढ़े- Bank New Rule 2023: नए साल में देश के सभी बैंको में लागू होंगे ये 3 नए नियम, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
जानिए कौन है बाबा वेंगा

सबसे पहले बात करते है कि यह बाबा वेंगा आखिर है कौन? दरअसल, इनका पूरा नाम वेंजेलिया गुशतरोवा है और उनका जन्म 3 अक्टूबर 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। इन्हें वहां ग्रैंडमदर कहा जाता था जोकि हिंदी में बाबा बन गया। इनका निधन 85 साल की उम्र में 1996 में हुआ था। ऐसा दावा किया जाता है कि वेंगा ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था और एक नेचुरल डिजास्टर में अपनी दोनों आंखें खो दी। चूंकि, उन्होंने बचपन में अपनी आंखें गवां दी थी इसलिए वे भविष्य देख सकती थी, यह उनको भगवान का एक तोहफा है। मात्र इसी एक तर्क पर इंटरनेट पर उन्हें कथित भविष्यदृष्टा की उपाधि दे दी गयी।
बाबा वेंगा की 69% भविष्यवाणियां सच होती है

ऐसा दावा किया जाता है कि वेंगा की 69 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच होती है। यह दावा किया गया कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति अमरीकी-अफ्रीकी होगा। जो बाद में सच भी साबित हुई क्योंकि अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा ही बने। यह भी दावा है कि वेंगा ने 9/11 की भी भविष्यवाणी की थी जोकि हकीकत साबित हुई। यही नहीं, उन्होंने सोवियत संघ के टूटने की भी भविष्यवाणी की थी और ऐसा हुआ भी। वेंगा ने उत्तर कोरिया में तनाव की स्थिति की भी भविष्यवाणी की थी। कहा तो यह भी जाता है कि वेंगा ने भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की भी भविष्यवाणी की थी।
बाबा वेंगा की पूरी भविष्यवाणियां नहीं होती है सच
वेंगा की सभी भविष्यवाणियां सही नहीं होती। जैसे उन्होंने कहा था कि 2016 में यूरोप में एक युद्ध होगा जिसमें पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनकी तीसरे विश्वयुद्ध (2010 से 2014) तक की भविष्यवाणी भी गलत साबित हुई। उन्होंने कहा था कि 2016 में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया का विलय हो जाएगा, लेकिन ऐसा दूर-दूर तक नहीं हुआ। वेंगा ने यहाँ तक कहा था कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बीमार हो जायेंगे, जोकि गलत भविष्यवाणी थी।

बुल्गारिया में हुआ था वेंगा बाबा का जन्म
वेंगा, बुल्गारिया से आती है जहाँ अंग्रेजी नहीं बोली जाती। इसलिए वेंगा के बारे में इंटरनेट की अंग्रेजी की दुनिया में बहुत ही कम जानकारी है। इसलिए उनकी अधिकतर बातें स्पष्ट नहीं है। आयरिश मिरर में साल 2018 में छपे एक लेख के मुताबिक वेंगा के 50 साल के भविष्यवाणी के कैरियर में किसी भी भविष्यवाणी को लिखा नहीं गया था। यानि जो बातें कभी लिखी ही नहीं गयी तो वे आज कैसे फैला दी जाती हैं?
1996 में वेंगा बाबा का निधन हो गया था
ध्यान देने वाली बात यह है कि वेंगा का 1996 में निधन हो गया था। क्या उससे पहले ही उन्होंने सीधे अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के बारे में भविष्यवाणी की थी? उससे पहले अमेरिका के किसी राष्ट्रपति के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा? गौरतलब है कि इसी दौर में इंटरनेट की पहुँच विकासशील देशों में बढ़ी थी। तभी अचानक से अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति को लेकर एक प्रीडिक्शन कर दिया जाता है। वैसे भी अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की प्रक्रिया लगभग दो साल पहले से शुरू हो जाती है। वहां की चुनावी प्रक्रिया भी ऐसी है कि हर किसी को आसानी से अंदाजा हो जाता है कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा। इसलिए इस तरह के प्रीडिक्शन को भविष्यवाणी कहना अतिश्योक्ति होगी।
वेंगा की भविष्यवाणी की आड़ में व्यवसाय तो नहीं
इसी तरह सोवियत संघ का विघटन अचानक एक ही रात में नहीं हुआ था। यह तो पहले से ही कई सालों से चर्चा का विषय बना हुआ था कि एक न एक दिन सोवियत संघ जरुर टूट जायेगा। तो यह भविष्यवाणी से ज्यादा एक प्रीडिक्शन ही था जोकि उस दौर में सभी ने लगाया था। और मीडिया ने उसे वेंगा की भविष्यवाणी कह कर प्रचारित कर दिया।
छद्म विज्ञान पर शोध कर रहे यूजीन एलेक्जेंड्रोव का कहना है कि वेंगा की भविष्यवाणियां एक व्यवसाय है, जिसे खुद बुल्गारिया सरकार चलाती है। उनके घर को एक तीर्थस्थान बना दिया गया है जिससे दुनियाभर के लोग बुल्गारिया की तरफ आकर्षित होते हैं। उनका यह भी कहना है कि वेंगा के घर जाने के लिए अधिकारियों से अनुमति लेनी जरुरी है। यानि सीधे वहां जाने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है। इंटरनेट पर कुछ यूजर्स का कहना है कि वेंगा की भविष्यवाणियां पत्रकारों द्वारा सनसनी मचाने के लिए फैलाई जाती हैं, ताकि उन्हें पाठक मिल सकें।