कुछ ही देर में बनकर तैयार होगी टेस्टी चावल की खीर, देखे इसे बनाने की झटपट रेसिपी

0
171

Chawal Ki Kheer Recipe: कुछ ही देर में बनकर तैयार होगी टेस्टी चावल की खीर, देखे इसे बनाने की झटपट रेसिपी। खीर भारतीयों की पसंदीदा मिठाई में से एक है, जिसे घरों में आसानी से झटपट तरीके से बनाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको अपनी मां के हाथों की बनी खीर खाने का मन हो रहा है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि चावल की खीर कैसे बनाएं। आइये जाने है इसे बनाने की आसान विधि।

ये भी पढ़े- घर पर इस आसान तरीके से बनाये चटपटी आलू वड़ा चाट, देखे शुरू से लेकर आखिरी तक पूरी रेसिपी

टेस्टी चावल की खीर बनाने के लिए अत्यंत जरुरी सामग्री

image 247
  • 5 कप दूध, full cream
  • 1/4 कप चावल
  • 1/2 कप चीनी
  • 10-15 किशमिश
  • 4 हरी इलायची
  • 10-12 बादाम, टुकड़ों में कटा हुआ

ये भी पढ़े- Weight Gain Tips: वजन बढ़ाने के ये 5 अचूक तरीके! कुछ ही दिनों में बन जाओगे बाहुबली

जानिए टेस्टी चावल की खीर बनाने का सबसे आसान और फ़ास्ट तरीका

image 246
  • पैन में चावल और दूध को उबाल लें।
  • हल्की आंच पर तब तक पकाएं जब तक चावल पक न जाए और दूध गाड़ा न हो जाए।
  • इसके बाद इसमें इलायची पाउडर, चीनी और किशमिश मिलाएं।
  • इसे लगातार तब तक चलाएं जब तक चीनी पूरी तरह न घुल जाए।
  • गार्निशिंग के लिए बादाम और पिस्ता का इस्तेमाल करें।
  • ठंडी या गर्म खीर सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here