Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobileलाखो दिलो पर राज करने आ रही है TATA की नई SUV,...

लाखो दिलो पर राज करने आ रही है TATA की नई SUV, माइंड ब्लोइंग फीचर और कीमत मात्र 6 लाख रूपये

TATA PUNCH: लाखो दिलो पर राज करने आ रही है TATA की नई SUV, माइंड ब्लोइंग फीचर और कीमत मात्र 6 लाख रूपये। मारुति से लेकर टाटा और हुंडई तक, एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. ग्राहक अच्छे लुक और फीचर्स के साथ कीमत का भी खास ख्याल रखते हैं. इस वजह से सस्ती गाड़ियों की डिमांड ज्यादा है. 

Tata Punch New Updated Model

भारतीय कार ग्राहक एसयूवी गाड़ियों की तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में मारुति से लेकर टाटा और हुंडई तक, इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. ग्राहक अच्छे लुक और फीचर्स के साथ कीमत का भी खास ख्याल रखते हैं. इस वजह से सस्ती गाड़ियों की डिमांड ज्यादा है. टाटा मोटर्स ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी छोटी सीएसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को लॉन्च किया था. यह कंपनी के लिए एक सफल प्रोडक्ट साबित हुई और लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली. धीरे-धीरे यह टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है. टाटा नेक्सॉन के बाद ग्राहक इसी गाड़ी को खरीदना पसंद कर रहे हैं.

यह भी जाने: अब Fortuner-Bolero को भूल जाइये, India में आने वाली है 3 दमदार फीचर वाली गाड़िया, लुक देख कर हो जाओगे दीवाने

कितनी है Tata Punch की कीमत

Tata Punch Price 1200x810 1

कंपनी की इस कार को माइक्रो एसयूवी कहा जा सकता है. टाटा इसे चार ट्रिम्स: प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में बेचती है. इसके अलावा टाटा पंच को काजीरंगा एडिशन और कैमो एडिशन में भी लाया जा चुका है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता है.

यह भी जाने: आज भी गरीबी में जी रहा है अमिताभ बच्चन का सगा भाई, क्यों नहीं करते अमिताभ अपने भाई की मदद, वजह जान हैरान रह जाओगे

Tata Punch इंजन और पॉवर

Punch Pure exterior 1

टाटा की इस माइक्रो एसयूवी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया था. यह इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. टाटा पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस और 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

क्या है Tata Punch के फीचर्स

इसमें बाहर की तरफ प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएलएस, बोल्ड एलईडी टेल लैंप, आर16 डायमंड कट एलॉय व्हील, स्टाइलिश रूफ रेल, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, दरवाजों और व्हील आर्क पर क्लैडिंग दी गई है.  

RELATED ARTICLES

Most Popular