लुक में फॉर्च्यूनर से भी दो कदम आगे निकली Tata की नई SUV अपने इस अंदाज से मचाया तहलका किया महंगी-महंगी गाड़ियों पत्ता कट का किया पत्ता कट भारतीय बाजार में मशहूर कंपनी Tata शानदार एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी में है. टाटा ने हर सेगमेंट के लिए अपनी कारों को पेश किया है. ऐसे में अब अपनी ग्रोथ को और ज्यादा बढ़ाने के लिए कंपनी नई कार के साथ एंट्री मारने वाली है. दरअसल यह एक मिड साइज एसयूवी होगी. इस कार की कीमत भी काफी कम होगी New Tata Blackbird
लुक में फॉर्च्यूनर से भी दो कदम आगे निकली Tata की नई SUV अपने इस अंदाज से मचाया तहलका किया महंगी-महंगी गाड़ियों पत्ता कट
टाटा के पास हर तरह की गाड़िया मौजूद हैं केवल मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कमी है. इसी कमी को अब पूरा करने के लिए कंपनी मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इस एसयूवी की भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Celtos, Nissan Kicks, Renault Duster से मुकाबला होगा. इस कार का कोड नेम कंपनी द्वारा ब्लैकबर्ड रखा गया है.New Tata Blackbird

यह भी पढ़े- Maruti Alto 800 CNG Car आप भी खरीदे सिर्फ 1 लाख में मिलेंगे कमाल के तूफानी मॉडल्स फीचर्स और लुक एकदम शानदार
Tata Blackbird Specification टाटा ब्लैकबर्ड विशिष्टता
look me Fortuner se bhi 2 kadam aage nikli new tata blackbird SUV
ब्लैकबर्ड की अबतक जो तस्वीरें सामने आई है इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे लोग इस कार के दीवाने होने वाले है. यह कार हैरियर और सफारी जैसे एलईडी सिस्टम से लैस होगा. ब्लैकबर्ड को भी टाटा ALFA प्लैटफॉर्म पर विकसित कर रही है. बता दें कि नेक्सॉन और अल्ट्रोज जैसी गाड़िया भी इसी प्लैटफॉर्म पर बनी हैं. वहीं अगर इंजन की बात करें तो ब्लैकबर्ड में नेक्सॉन का इंजन देखने को मिल सकता है. नेक्सान में 1200सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1500सीसी का डीजल इंजन मिलेगा.New Tata Blackbird

Tata Blackbird में क्या होगी खासियत
वहीं अगर Tata Blackbird के दाम की बात करें तो इसकी बेस मॉडल की कीमत 10 लाख के आसपास रहने की संभावना है. इस कार में कई फीचर्स मिलेंगे. इस गाड़ी में सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.

लुक में फॉर्च्यूनर से भी दो कदम आगे निकली Tata की नई SUV अपने इस अंदाज से मचाया तहलका किया महंगी-महंगी गाड़ियों पत्ता कट बता दें कि इसकी कीमत क्रेटा और सेल्टोस जैसी गाड़ियों के इर्द-गिर्द ही रहने वाली है. वहीं कार लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि यह साल 2023 तक लॉन्च हो सकती है.New Tata Blackbird