Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजनसलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी इसलिए अधूरी रह गई...

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी इसलिए अधूरी रह गई थी, प्यार में घायल को गए थे एक्टर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई लव स्टारीज हैं जिन्हें भूल पाना बहुत ही मुश्किल है और उनमें से एक है सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी। इस लव स्टोरी में सलमान खान एक ऐसे हीरो थो जो प्यार में ही विलेन बन गए।

hqdefault 2

उन्होंने ऐश्वर्या राय से बेहद मोहब्बत की लेकिन इस लव स्टोरी का अंत बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। आपको बताते हैं उनकी अधूरी लव स्टोरी के बारे में जिस वक्त उन्होंने बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान से प्यार तो बहुत किया लेकिन आखिर तक क्यों दोनों का ये रिश्ता टिक नहीं पाया।

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी इसलिए अधूरी रह गई थी, प्यार में घायल को गए थे एक्टर

This is how the story of Salman and Aishwarya’s love started इस तरह शुरू हुई सलमान और ऐश्वर्या प्यार की कहानी

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की लव स्टोरी साल 1997 में शुरू हुई थी। सलमान खान उस समय हिंदी फिल्मों के सुरस्टार थे। वहीं ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में बस एंट्री ही की थी।

b93be9802cd7e404dbe65db400410b46 original

उस समय सलमान खान सोमी अली के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन अचानक ही सलमान खान की नजर ऐश्वर्या राय पर पड़ी। सलमान खान पहली ही नजर में ऐश्वर्या को अपना दिल दे बैठे। इसके बाद सलमान खान और सोमी अली का रिश्ता टूट गया और परेशान होकर सोमी अली ने भारत ही छोड़ दिया।

एक मैग्जीन के मुताबिक मंसूर अली की फिल्म जोश को करने से सलमान खान ने सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि उस फिल्म में उन्हें ऐश्वर्या के भाई का किरदार निभाना था।

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी इसलिए अधूरी रह गई थी, प्यार में घायल को गए थे एक्टर

Salman helped Aishwarya सलमान ने की थी ऐश्वर्या की मदद

सलमान खान ने ऐश्वर्या का करियर बनाने के लिए उनकी काफी मदद की थी। सलमान खान ने कई प्रोड्यूसर से ऐश्वर्या की सिफारिश भी की थी। कहते हैं कि सलमान खान की वजह से ही ऐश्वर्या राय को ‘हम दिल चुके सनम’ जैसी बड़ी फिल्म मिली थी।

maxresdefault 33

सलमान खान के कहने पर ही डायरेक्टर संजय लीला बंसाली ने ऐश्वर्या राय को इस फिल्म में ब्रेक दिया था और इसी फिल्म की शूटिंग से सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी शुरू हुई थी। फिल्म की शूटिंग के साथ साथ दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे।

Salman Khan did not like Aishwarya’s parents ऐश्वर्या के पैरेंट्स को नहीं पसंद थे सलमान खान

ऐश्वर्या को भी सलमान खान अच्छे लगने लगे थे। ऐश्वर्या राय सलमान खान के परिवार वालों के भी नजदीक जाने लगीं। बताया जाता है कि एक समय पर सलमान खान के दोस्त ऐश्वर्या को भाभी कहकर बुलाने लगे थे।

aishwarya rai controversy salman 7012478 m

हालांकि कई मैग्जीन में छपी खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या राय के माता-पिता को सलमान खान बिल्कुल पसंद नहीं थे और न ही उन्हें ये रिश्ता मंजूर था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या के पैरेंट्स ने उन्हें सलमान से दूरी बनाने के लिए कहा था। ऐसे में ऐश्वर्या राय अपने पैरेंट्स से नाराज हो गई थीं और मुंबई में अकेले रहने लगी थीं।

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी इसलिए अधूरी रह गई थी, प्यार में घायल को गए थे एक्टर

Salman-Aishwarya breakup सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी बहुत ही अच्छी चल रही थी लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब दोनों के बीच सब कुछ खराब हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन आधी रात को सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर जोर से पीटने लगे। सलमान खान ने उस दिन जबरदस्त नशा कर रखा था।

maxresdefault 34

ऐश्वर्या उस समय सलमान खान की ये हालत देखकर डर गई थीं। ऐसे में उन्होंने अपने फ्लैट का दरवाजा नहीं खोला। सलमान खान ने गुस्से में 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी और सुबह 3 बजे ऐश्वर्या के फ्लैट का दरवाजा पीटते रहे। कहते हैं कि दरवाजा पीटते-पीटते उनका हाथ जख्मी हो गया था। आखिरकार सुबह 6 बजे घर का दरवाजा खुला।

Aishwarya Rai had refused marriage ऐश्वर्या राय ने कर दिया था शादी से इनकार

सलमान खान के इस हंगामे के पीछे की वजह ये बताई जाती है कि वो ऐश्वर्या राय से शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐश्वर्या उस समय कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं और ऐसे में शादी नहीं करना चाहती थीं। एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए सलमान खान ने एक बार खुद इस घटना का जिक्र किया था।

maxresdefault 35

इस घटना के बाद खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय के पिता ने सलमान खान के खिलाफ पुलिस थाने में केस भी दर्ज कराया था। ऐसे में सलमान खान का खूब अपमान हुआ था।

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी इसलिए अधूरी रह गई थी, प्यार में घायल को गए थे एक्टर

Salman went to Somi without informing Aishwarya ऐश्वर्या को बिना बताए सोमी के पास चले गए थे सलमान

इसके बाद धीरे-धीरे सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच दूरियां बढ़ने लग गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी बीच सोमी अली का सलमान खान के पास फोन आया कि उनके पिता का ऑपरेशन होने वाला है और वो उनकी मदद करें।

maxresdefault 36 1

सलमान खान ऐश्वर्या राय को बिना बताए सोमी से मिलने के लिए अमेरिका चले गए। जब ऐश्वर्या को ये बात पता चली थी तो वो बेहद नाराज हुई थीं और उन्होंने ये रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया था।

Abhishek Bachchan’s car was vandalized अभिषेक बच्चन की कार में की थी तोड़फोड

अमेरिका से वापस लौटकर सलमान खान ने ऐश्वर्या की फिल्म कुछ न कहो के सेट पर खूब हंगामा किया था। आपको बता दें कि इस फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन थे। कहते हैं कि सलमान खान ने गुस्से में आकर अभिषेक बच्चन की कार में तोड़फोड़ की थी।

aishwarya jpg

इसी बीच साल 2002 में एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय फैक्चर हाथ लेकर पहुंची थीं। उनकी हालत देखकर लोग कहने लगे थे कि सलमान खान ने उनके साथ मारपीट की होगी।

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी इसलिए अधूरी रह गई थी, प्यार में घायल को गए थे एक्टर

Aishwarya had said – Salman had assaulted ऐश्वर्या ने कहा था- सलमान ने की थी मारपीट

कुछ सालों के बाद एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि सलमान ने उनके साथ मारपीट भी की थी। उन्होंने बताया कि जब वह सलमान का फोन नहीं उठाती थीं तो सलमान खान उनके घर आकर झगड़ा करने लगते थे।

maxresdefault 32

यह भी पढ़े: सैफ अली खान अपनी सम्पति से नहीं देंगे करीना के बेटे तैमोर और जहांगीर को एक फूटी कोड़ी सैफ ने किया खुलासा जाने क्या है इसका राज

आखिरकार इस लवस्टोरी का एक दुखद अंत हुआ। बाद में ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और सलमान खान अभी तक कुवांरे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular