Saturday, June 10, 2023
HomeGovt Scheme115.50 रुपए सस्ता हुआ LPG Cylinder, ग्राहकों के लिए चैन की राहत,...

115.50 रुपए सस्ता हुआ LPG Cylinder, ग्राहकों के लिए चैन की राहत, जानिए किस शहर में कितना हुआ दाम

LPG Cylinder Reduce Price: 115.50 रुपए सस्ता हुआ LPG Cylinder, ग्राहकों के लिए चैन की राहत, जानिए किस शहर में कितना हुआ दाम। बड़ी राहत के तौर पर कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में तत्काल प्रभाव से 115.50 रुपए की कमी आ गई है। यह जून के बाद से अब तक ऑइल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से 7वीं कटौती है। 

LPG Gas Cylinder Price Reduced

115.50 रुपए सस्ता हुआ LPG Cylinder

32

नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को महंगाई से थोड़ी सी राहत मिली है। मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में भारी कटौती की है। इसके साथ ही गैस सिलेंडर तत्काल प्रभाव से 115.50 रुपए सस्ता हो गया है। बता दें कि जून महीने से यह कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में सातवीं कटौती है।

ये भी पढ़े- Rabbit Farming Business: करे स्मार्ट खेती और बन जाये रोडपति से करोड़पति, कम मेहनत कर कमाये लाखो रूपये, जानिए पूरी जानकारी

LPG Cylinder आयी भारी गिरावट जानिए (Know the fall in LPG Cylinder)

commercial cylinders

सिलेंडर के दाम में यह कमी अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में गिरावट के चलते आ रही है। इन सभी कटौतियों को मिला दें तो 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 610 रुपए घट चुकी है। बहरहाल, कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में कटौती के बाद से ही चारों महानगरों में यह बदलाव लागू हो गया है। इस खबर में जानिए कि अब कहां कितने रेट पर मिल रहा है सिलेंडर…

ये भी पढ़े- Zero Investment Business Idea: घर बैठे दिन का कमा सकते है 500-2000 रूपये Google Pay App से , जानिए इसकी A to Z जानकारी

जानिए LPG Cylinder के नए रेट (Know the new rates of LPG Cylinder)

capture 1
महानगरकमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) – नए रेट
 
घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो)
 
दिल्ली1744 रुपए 1053 रुपए 
मुंबई1696 रुपए 1052.5 रुपए 
कोलकाता1846 रुपए 1079 रुपए 
चेन्नई1893 रुपए 1068.5 रुपए 

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में नहीं कोई बदलाव (No change in the prices of domestic gas cylinders)

हालांकि, यह बदलाव और कटौती सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में ही की गई है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर का दाम अभी भी वही है। बता दें कि देशभर में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर  के दाम में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में लगातार कमी की जा रही है। इसके जरिए होटल, खाने-पीने की दुकानों में खाना बनाने के कॉस्ट में कमी आएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular