Lumpy Virus: लम्पी वायरस से हुई 40 गौवंश की मौत तथा 8442 गौवंश के संक्रमित होने रिपोर्ट आई सामने लंपी वायरस का प्रकोप जिलेभर के बढ़ता ही जा रहा है।
अभी तक आठ हजार 442 गोवंश इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है। लगातार बढ़ रहे इस प्रकोप के कारण अधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार अभी तक 41 गोवंश की मौत हो चुकी है। इसमें गोशाला में साथ-साथ बहुत से दुधारू गोवंश भी अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे पशुपालकों को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है। राहत की बात यह भी है कि अभी तक 3 हजार 638 गोवंश इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं पशुपालन विभाग की ओर से एक दिन में पांच हजार 100 गोवंश को टीका लगाने का कार्य भी किया गया है। इससे कि स्वस्थ गोवंश में इस बीमारी का फैलाव न हो। वहीं यह अभियान आगे भी विभाग की ओर से जारी रहेगा। अभी तक की बात करें तो विभाग 10 हजार 100 गोवंश को टीका लगाने का कार्य पूरा कर चुका है।
प्रतिदिन औसतन 10 के करीब गोवंश की हो रही मौत
प्रतिदिन औसतन 10 गोवंश की मौत हो रही है। चार दिनों में ही गोवंश की मौत का आंकड़ा 41 पहुंच गया है। यह भी सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार है, जबकि इससे अधिक गोवंश की प्रतिदिन मौत हो रही है। जिसका रिकॉर्ड विभाग के पास भी नहीं है। जबकि गोरक्षा संस्था की मानें तो यह आंकड़ा प्रतिदिन का बहुत अधिक है, जिसकी गिनती नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस बीमारी का प्रकोप नहीं घटा तो आने वाले समय में स्थिति बहुत अधिक गंभीर हो सकती है।
ठीक को चुके गोवंश का भी रखना होगा विशेष ध्यान
लंपी वायरस से ठीक हो चुके गोवंश का भी डॉक्टरों द्वारा विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। पशु पालन विभाग से डॉ. प्रेम सिंह ने बताया कि लंपी वायरस से ग्रसित हो चुके गोवंश में बहुत अधिक कमजोरी आ जा रही है। इसे पूरा करने लिए पशुपालकों को उनका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि भविष्य में वह पूरी तरह से स्वस्थ रह कर दूध दे सके। इसके साथ ही उन्होंने समय-समय पर विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करने के भी निर्देश दिए है, इससे कि अन्य गोवंश में इस बीमारी का फैलाव न हो सके।
गोवंश के लंपी वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। अब टीकाकरण अभियान भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है। अभी तक 10 हजार 100 गोवंश को टीका लगाया गया है। इससे कि स्वस्थ गोवंश में इस बीमारी का फैलाव न हो।