महंगे टमाटर को लम्बे समय तक एकदम तरो ताजा रखने के लिए अपनाये ये तरीके, देखे लिस्ट। जैसा की आप सभी जानते है कैसे टमाटर के भाव आसमान छु रहे थे ऐसे में काफी लम्बे समय के बाद टमाटर के रेट 50 kg हुआ है। वैसे ही टमाटर को ज्यादा दिन आप संभल कर नहीं रख सकते है वह जल्दी ही सड़ने लगते है। अगर आपको भी टमाटर को ज्यादा दिन तक संभल कर रखना है तो घर पर अपनाये ये तरीके, ज्यादा दिन रहेंगे टमाटर। वैसे भी बिना टमाटर की सब्जी अछि नहीं लगती है टमाटर के बिना सब्जी बेस्वाद बनती है। तो आइयें जानते है टमाटर को तरोताजा रखने के उपाय।।।।
ये भी पढ़े- Ladli Behna Yojana: महिलाओं को कब से मिलने लगेंगे ₹1000 की जगह ₹3000 रूपये, जानिए?
महंगे टमाटर को लम्बे समय तक एकदम तरो ताजा रखने के लिए अपनाये ये तरीके, देखे लिस्ट
टमाटर को तरो ताजा रखने के लिए अपनाये ये तरीक़े

- आप टमाटरों को ज्यादा समय तक फ्रेश रखने के लिए, उन्हें अच्छे से धुल लें। अगर इनमे पानी रह गया तो ये खराब हो जाएंगे। फिर अपने सभी टमाटरों को ठीक से सुखाने के बाद उन्हें टोकरी में रखकर फ्रिज में रख दें।
- अगले तरीके में, आप टमाटरों को ताज़ा रखने के लिए आप उन्हें फ्रिज में किसी ऐसी जगह पर रखें जहां वो दबे नहीं। आप सबसे पहले सारी सब्जियां रखें, फिर उसके बाद टमाटर रखें ऐसा करने से वो खराब नहीं होंगे।
- इसके साथ ही आप फ्रिज में टमाटरों को डायरेक्ट न रखें, ऐसा करने से पानी लगने पर टमाटर सड़ सकते हैं। अगर आपके पास फ्रिज नहीं तो आप ये तरीका आसानी से अपना सकते है, इससे बचने के लिए पहले आप एक टोकरी में अखबार को बिछा दें। और अखबार के ऊपर टमाटरों को रखें दे। फिर इसके ऊपर से एक और अखबार बिछा दें। इस तरीके से टमाटर फ्रेश बने रहेंगे।
- आज की महंगाई वाले टमाटरों को लंबे वक्त तक फ्रेश रखने के लिए आप सेब के डिब्बे का उपयोग भी कर सकते हैं। आप अपने सभी टमाटरों को स्टोर करके रखें। इससे आपके कीमती टमाटर एकदम ताजे रहेंगे।
- अगर आप चाहते हैं कि टमाटर ज्यादा वक्त तक ताजे रहें, तो आप ये तरीका अपना सकते है आप बाजार से ज्यादा लाल टमाटर न खरीदकर लाए। आप हमेशा हल्के कड़क टमाटर खरीदें। फिर इसके बाद इन्हें आप एक नेट वाले बैग में सुखाकर रख ले। इससे टमाटर सड़ेंगे नहीं।