Monday, May 29, 2023
HomeAutomobile42 हज़ार डिस्काउंट के साथ Mahindra ख़ाली कर रही हैं Bolero का...

42 हज़ार डिस्काउंट के साथ Mahindra ख़ाली कर रही हैं Bolero का पुराना भण्डार इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ख़रीदे महिंद्रा की ये गाड़िया

42 हज़ार डिस्काउंट के साथ Mahindra ख़ाली कर रही हैं Bolero का पुराना भण्डार इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ख़रीदे महिंद्रा की ये गाड़िया Mahindra ने अपने Neo Bolero को लॉन्च किया और उसके बाद से इसके ऊपर लोगों की रूचि लगातार बढ़ती चली गई. कई लोगों ने इसे आम लोगों का थार बताया. महिंद्रा ने अपने पुराने बलेरो को स्टॉक से खत्म करने के लिए नए Offer जारी किए हैं.

30 नवंबर तक चलेगा Offer

महिंद्रा ने अपनी गाड़ी की बुकिंग पर ₹42000 का डिस्काउंट दिया है और इस Offer का लाभ ग्राहक 30 नवंबर तक के बुकिंग पर ले पाएंगे. महिंद्रा ने शुभ मुहूर्त Offer के तहत यहां डिस्काउंट प्रस्तुत किया है जिसमें बोलेरो के पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए कोशिश किया जाएगा.

42 हज़ार डिस्काउंट के साथ Mahindra ख़ाली कर रही हैं Bolero का पुराना भण्डार इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ख़रीदे महिंद्रा की ये गाड़िया

image 334
Mahindra Bolero par 42 hajar ka Discount

42 हज़ार डिस्काउंट के साथ Mahindra ख़ाली कर रही हैं Bolero का पुराना भण्डार इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ख़रीदे महिंद्रा की ये गाड़िया

यह भी पढ़े- Honda ला रहा फैंटास्टिक लुक वाली न्यू 500cc की जबरदस्त बाइक जिसके फीचर्स ऐसे कि Bullet के छूट जाए पसीने

24 घंटे में डिलीवरी बुकिंग भी हुआ ऑनलाइन

महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों के बुकिंग और डिलीवरी सुविधा को आसान बना दिया है और इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को खोला है जिसके जरिए लोग गाड़ी बुक कर सकते हैं और साथ ही साथ 24 घंटे में लोगों के दिए गए पते पर गाड़ी डिलीवरी हो जाएगी.

image 335

शोरूम मालिक से बात करने के दौरान यह पता चला कि जिन लोगों को लोन इत्यादि की सुविधा चाहिए उन लोगों के लिए बुकिंग के साथ ही लोन डिपार्टमेंट से लोग घर पर पहुंचकर कागजात इत्यादि के कार्य पूरा करते हैं जिसके उपरांत गाड़ी की डिलीवरी तुरंत कर दी जाती है.

कीमत जानिए

महिंद्रा बोलेरो के पुराने मॉडल महज 6.4 रुपए से शुरू है और रोड टैक्स इत्यादि मिलाकर अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत 7.5 लाख से लेकर ₹8 लाख तक है. डिस्काउंट वाली धनराशि के साथ Ex-showroom क़ीमत महज़ 5.99 लाख आएगी.

42 हज़ार डिस्काउंट के साथ Mahindra ख़ाली कर रही हैं Bolero का पुराना भण्डार इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ख़रीदे महिंद्रा की ये गाड़िया

Neo Bolero

नए बोलेरो मॉडल की कीमत 9.4 लाख से शुरू होती है और यह सबसे सस्ती हिमाचल के सोलन में ऑन रोड महज ₹10 लाख में उपलब्ध हो पाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular