Sunday, March 26, 2023
HomeAutomobileMahindra Cars: महिंद्रा की इस शानदार कार की नहीं हो रही बिक्री,...

Mahindra Cars: महिंद्रा की इस शानदार कार की नहीं हो रही बिक्री, जानिए इसके पीछे की वजह

Mahindra Cars: महिंद्रा की इस शानदार कार की नहीं हो रही बिक्री,महिंद्रा एक कार ब्रैंड के तौर पर बीते कुछ वक्त में काफी पॉपुलर हुआ है . एक्सयूवी 700 से लेकर थार और स्कॉर्पियो-एन तक इस समय बाजार में खूब पसंद की जा रही हैं. इनकी पॉपुलेरिटी इतनी जबरदस्त है कि इन गाड़ियों के लिए काफी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है. लेकिन इसी बीच कंपनी को एक बड़ा झटका भी लगा है।

दरअसल महिंद्रा की  KUV100 NXT की बीते जुलाई महीने में एक भी यूनिट सेल नहीं हुई है. हालांकि कंपनी ने इसके बावजूद इसकी बिक्री बंद नहीं की है और यह कार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी भी लिस्टेड है और सेल के लिए उपलब्ध है।

महिंद्रा ने की बोलेरो की सबसे ज्यादा सेल

महिंद्रा बोलेरो पिछले महीने महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. जुलाई 2021 में बेची गई 6,491 गाड़ियों के मुकाबाले बीते महीने इसकी बिक्री 22 प्रतिशत तक बढ़ी और कुल 7,917 गाड़ियों की सेल हुई।

एक्सयूवी 700 ने भी दिया अच्छा रिजल्ट

XUV700 जुलाई 2021 में 6,277 गाड़ियों की बिक्री के साथ सेल के मामले में नंबर 2 पर रही. जून 2022 में बेची गई 6,022 गाड़ियों के मुकाबले इस कार की सेल में 4 फीसदी ग्रोथ देखी गई. XUV700 की डिलिवरी अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी. XUV700 के लिए महिंद्रा को  अब तक 1.5 लाख यूनिट से ज्यादा आर्डर मिल चुके है. 1 लाख ग्राहक अभी भी इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड में हैं।

KUV100 NXT के नई फीचर्स

KUV100 NXT में एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-चेंबर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स के साथ बॉडी-कलर्ड ORVMs, बॉडी-कलर्ड बंपर, क्रोम एक्सेंट के साथ फॉग लैंप, 15-इंच अलॉय व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए है. साथ ही ड्राइवर-सीट हाइट एडजस्टर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, सनग्लास होल्डर, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रिमोट कीलेस एंट्री, पुडल लैंप, इलेक्ट्रिकली-फोल्डेबल ओआरवीएम भी इस कार में आपको मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular