Mahindra जॉन डियर के आखो में खटकता है 50HP का यह दमदार ट्रैक्टर, पावरफुल इंजन के साथ किमत भी है कम। खेती का अधिकतर काम ट्रेक्टर से होने लगा है ऐसे में खेती के लिए सबसे ज्यादा 40-60HP के ट्रैक्टर इस्तेमाल होते हैं और इनका मार्केट 50% से भी ज्यादा है. इस रेंज में भी 50HP वाले ट्रैक्टर की सेल ज्यादा होती है. महिंद्रा, स्वराज, सोनालिका, फार्मट्रैक, मैसी, कुबोटा, जॉन डियर और इंडो फार्म जैसी कंपनियों की बेस्ट सेलिंग 50HP के ट्रैक्टर हैं. कम कीमत में बढ़िया 50HP वाला ट्रैक्टर खऱीदना है तो एक बार इंडो फार्म के ट्रैक्टर 3048DI के फीचर्स और कीमत चेक करना ना भूलें. 100% मेड इन इंडिया वाला ये ट्रैक्टर बाकी के मुकाबले थोड़ा सस्ता है लेकिन काम में पीछे नहीं है. इतना ही नहीं, इंडो फार्म का बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर माइलेज का भी मास्टर है और ये 1 घंटे में 40 किलोमीटर तक चल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं इंडो फार्म के ट्रैक्टर 3048DI की कीमत क्या है और इसमें किसानों के लिए क्या खास है?
Indo Farm 3048DI Tractor का इंजन और फीचर्स

इंजन की बात करे तो 50hp के इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ वॉटर कूल्ड इंजन है. इसका 2200RPM है और साथ ही ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस के लिए ऑइल इमर्स्ड ब्रेक दिए हैं. पावर स्टेयरिंग के साथ ट्रैक्टर में डुअल क्लच है. साथ ही इसमें साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन है. इसमें कॉन्सटेंट मैश गेयर बॉक्स है. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं इसकी ड्राइविंग सीट एडजस्टेबल है. इसका फ्यूल टैंक 55 लीटर का है. ट्रैक्टर के साथ ट्रेलर हुक , फेंडर गार्ड, हैवी बंपर, टूल किट साथ मिलेगी. इस ट्रैक्टर पर 1 साल की या 1000 घंटे की वारंटी है.
Indo Farm 3048DI Tractor के टायर का साइज
आपको बता दे की ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 6.0 x 16 इंच है और पिछले टायर का साइज 13.6 x 28 इंच है. ट्रैक्टर लंबाई 3750MM, 1850MMचौड़ाई और 1680MM ऊंचाई है. ग्राउंड क्लीयरेंस 420mm है ट्रैक्टर का वजन 2160 किलोग्राम है और ये 2000 किलोग्राम तक वजन या कृषि उपकरण उठा सकता है.
Indo Farm 3048DI Tractor की कीमत भी है कम

यह भी पढ़े- Exter और Punch पर भारी पड़ेंगी आते ही Suzuki की Hustler, शानदार फीचर्स और माइलेज से जमाएंगी रंग
कीमत की बात करे तो अन्य ट्रैक्टर के मुकाबले थोड़ा सस्ता है. मार्केट में जहां बाकी 50HP के ट्रैक्टर की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इंडो फार्म का ये ट्रैक्टर 6.50 लाख रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. दूसरी इसकी खासियत है शानदार माइलेज जिससे कम डीजल में किसान ट्रैक्टर से ज्यादा काम ले सकते हैं और इससे पैसे की बचत भी होगी.