Saturday, December 9, 2023
HomeAutomobileMahindra को आखे दिखा रही यह लोकप्रिय 7-सीटर MPV, पावरफुल इंजन और...

Mahindra को आखे दिखा रही यह लोकप्रिय 7-सीटर MPV, पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के बदौलत कर रही राज

Mahindra को आखे दिखा रही यह लोकप्रिय 7-सीटर MPV, पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के बदौलत कर रही राज. देश में वैसे तो बहुत सी कारे मौजूद है और इंडियन मार्केट में में किआ मोटर्स ने एक ऐसी कार लॉन्च की है जो 7-सीटर सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. ये कार फीचर्स, पॉवर और परफॉर्मेंस में लोगों को खूब पसंद आ रही है. कई लोग कहते हैं कि इसकी एक बार टेस्ट ड्राइव करने वाले मारुति एक्सएल6 और अर्टिगा की बुकिंग कैंसिल करवा देते हैं. वहीं ये महिंद्रा मराजो की सेल्स भी कम कर रही है. आइये जानते हैं इस कार में क्या है खास. यहां हम जिस 7-सीटर कार के बारे में आपको बता रहे हैं वह है किआ कैरेंस (Kia Carens) एमपीवी. तो आइये जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- Punch और Exter को चारो खाने चित करने आ रही Suzuki की Hustler, शानदार फीचर्स और कड़क होंगा माइलेज

Kia Carens का पावरफुल इंजन

image 3223

किआ कैरेंस स्पेस और कम्फर्ट में तो शानदार है ही, साथ ही इसका दमदार इंजन इसे सेगमेंट में टॉप परफार्मिंग कार बना देता है. कैरेंस में कंपनी तीन इंजन ऑप्शन देती है. इसमें पहला 115 पॉवर और 144 नएनएम टॉर्क वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं दूसरा इंजन 160 बीएचपी की पॉवर और 253 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है. इसके साथ 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 115 बीएचपी पॉवर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ iMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. देखा जाए तो पेट्रोल इंजन में 160 बीएचपी की पॉवर के साथ कैरेंस अपने कम्पटीशन में सबसे बेहतर है.

Kia Carens में मौजूद है बेहतरीन फीचर्स

image 3224

फीचर्स की बात करें, तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ दिए गए हैं. इसके अलावा इसकी दूसरी पंक्ति की सीटों में इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सिस्टम दिया गया है. इसके 7-सीटर वेरिएंट में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

यह भी पढ़े- 1 लाख में घर पर ले आये Creta और Punch को चारो खाने चित कर देने वाली कॉम्पैक्ट SUV, फाडू माइलेज के साथ फीचर्स भी है दनादन

Kia Carens की कीमत

image 3225

कीमत की बात करे तो किआ कैरेंस के बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 18.90 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. वहीं अगर आप इसके iMT वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से होती है. कंपनी इसे 6 ट्रिम्स, प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी, लक्जरी (ओ) और लक्जरी प्लस में बेच रही है. यह एमपीवी 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, दोनों में आती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular