Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileInnova की बोलती बंद करेगी Mahindra की new 7 सीटर Bolero, स्टैंडर्ड...

Innova की बोलती बंद करेगी Mahindra की new 7 सीटर Bolero, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ किलर लुक, बिक्री में बनी No.1

Innova की बोलती बंद करेगी Mahindra की न्यू 7 सीटर Bolero, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ किलर लुक, बिक्री में बनी No.1। जानकारी मिली है इस बार बोलेरो का यह नया अवतार दो रंगों वाले एक्सटिअर में आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार कि गाड़ी में कंपनी ने दो एयरबैग्स दिए हैं। बदला हुआ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री दिए हैं।

महिंद्रा न्यू बोलेरो में मिलेगा धाकड़ इंजन के साथ शानदार माइलेज (Mahindra New Bolero will get great mileage with Dhakad engine)

maxresdefault 2022 10 31T102539.290

आपको बता दें कि इस बार के नए मॉडल में आपको 1.5-लीटर डीजल का इंजन मिलता है। जो कि मौजूदा मॉडल का इंजन है। यह इंजन 75 बीएचपी पॉवर और 210 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर डीजल में ये SUV 16.7 किमी तक चल जाती है। इस कार में आपको तीन सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। जो कि कार कि स्पीड को काफी आगे ले जाता है। आपको बता दें कि महिंद्रा कंपनी नई जनरेशन स्कॉर्पियो पर भी काम कर रही है। जिसको जल्दी ही भारत में लांच किया जाएगा। 

ये भी पढ़िए-Toyota की ये 7 सीटर Next Generation कार देगी Ertiga और Innova को पटकनी, गुड लुकिंग लुक और माइलेज का बाप है ये कार

स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ उतरेगी मैदान में Mahindra New Bolero (Mahindra New Bolero to enter the fray with standard features)

maxresdefault 2022 10 31T102515.507

हालांकि इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस गाड़ी के आगे के हिस्से में फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है। गाड़ी का handlamp हालांकि पहले जैसा ही है लेकिन इसके आतंरिक डिजाइन में कुछ फर्क दिखाई पड़ रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नई SUV के साथ कुछ नए फीचर्स भी जोड़ सकती है। इस बार आपको गाड़ी में बदला हुआ नया केबिन भी मिल सकता है। इस बार के मॉडल में एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स पहले से ज्यादा स्टैण्डर्ड होंगे। ऐसा माना जा रहा है। 

ये भी पढ़िए- सिर्फ 50 हजार रूपये में ख़रीदे Maruti Alto का यह धाकड़ लुक, 35kmpl के दमदार माइलेज के साथ आज ही ख़रीदे

नए आकर्षक कलर में उपलब्ध होगा न्यू बोलेरो जो आपके मन को भा जाएगी (New Bolero will be available in new attractive color which will be pleasing to your mind)

maxresdefault 2022 10 31T102750.719

New Mahindra Bolero एयरबैग के साथ दिलो पर राज करने आ गयी New Mahindra Bolero,लुक और फीचर्स बहुत ही जबरदस्त वाइट, सिल्वर और ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध बोलेरो के डैशबोर्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि उनमें डुअल एयरबैग की पोजिशनिंग फिक्स की जा सके। आपको बता दें कि इस साल महिंद्रा बोलेरो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

महिंद्रा न्यू बोलेरो की कीमत जान बोलोगे बस इतनी (The price of Mahindra New Bolero will tell just that)

maxresdefault 2022 10 31T102611.919 1

महिंद्रा बोलेरो छोटे शहरों में काफी पॉपुलर है। अब 2022 Mahindra Bolero को B4, B6 और B6 Opt जैसे 3 ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.85 लाख रुपये से लेकर 9.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम, मुंबई) तक है। डुअल एयरबैग्स लगते ही पहले के मुकाबले बोलेरो के सभी वेरिएंट्स की कीमतें 14,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये तक बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular