Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileMahindra Scorpio पर मिल रहा है 1.95 लाख रुपये का मिल रहा...

Mahindra Scorpio पर मिल रहा है 1.95 लाख रुपये का मिल रहा डिस्काउंट महिंद्रा की बाकि गाड़ियों पर भी ऑफर है

Mahindra Scorpio पर मिल रहा है 1.95 लाख रुपये का मिल रहा डिस्काउंट महिंद्रा की बाकि गाड़ियों पर भी ऑफर हैMahindra Scorpio-N पर लंबा वेटिंग पीरियड है. इसपर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसके साथ ही, Scorpio Classic की भी अच्छी डिमांड आ रही है. इसी बीच रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Scorpio Classic के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि सब डीलरशिप्स के पास Scorpio Classic प्री-फेसलिफ्ट वर्जन हो. जिन डीलरशिप पर इसका प्री-फेसलिफ्ट वर्जन स्टॉक में होगा, वहां पर ही आपको ऑफर मिल सकता है. यहां आपको 1.75 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट (S11 वेरिएंट पर), 1.45 लाख रुपये का कैश डिस्कउंट (S5 वेरिएंट पर) और 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट (S7 और S9 वेरिएंट पर) मिल सकता हैं. इसके साथ ही, 20 हजार रुपये की एक्सेसरीज फ्री मिल सकती हैं.

Mahindra Scorpio पर मिल रहा है 1.95 लाख रुपये का मिल रहा डिस्काउंट महिंद्रा की बाकि गाड़ियों पर भी ऑफर है

image 363

यह भी पढ़े : Maruti Suzuki WagonR 7 Seater के मॉडल जीता सबका दिल फीचर्स और लुक के आगे फ़ैल EECO भी

अन्य कारों पर भी ऑफर्स
Mahindra XUV300 पर 68,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं, Mahindra Bolero पर 28,000 रुपये तक के ऑफर्स और Mahindra Marazzo पर 40,200 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. इनमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. हालांकि, इन कारों के अलावा किसी अन्य मॉडल, जैसे- Mahindra Thar, Mahindra Scorpio N और Mahindra XUV700 पर ऑफर नहीं हैं.

Mahindra Scorpio पर मिल रहा है 1.95 लाख रुपये का मिल रहा डिस्काउंट महिंद्रा की बाकि गाड़ियों पर भी ऑफर है

image 364

महिंद्रा की बिक्री

अक्टूबर 2022 में कंपनी ने स्कॉर्पियो की 7,438 यूनिट बेचीं जबकि पिछले साल की समान अवधि में सिर्फ 3,304 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 125 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो नहीं बल्कि बोलेरो रही. पिछले महीने (अक्टूबर 2022) में बोलेरो की 8,772 यूनिट बिकी थीं. वहीं, 6,282 यूनिट की कुल बिक्री के साथ महिंद्रा XUV300 कंपनी की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही.

RELATED ARTICLES

Most Popular