Mahindra लांच करेगी अपनी luxury कार प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स के साथ फॉर्चूनर की करेगी छुट्टी भारत की पॉपुलर फोर व्हीलर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के व्हीकल पोर्टफोलियो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ऐसी खबर है कि महिंद्रा की फ्लैगशिप मॉडल SUV Alturas G4 को फिर से लॉन्च करने की योजना बनाई है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है लेकिन कंपनी आधिकारिक वेबसाइट से इस एसयूवी को हटाया गया. इसके बाद इस मॉडल की बिक्री बंद हो गई थी, हालांकि अब फिर Mahindra Alturas G4 मार्केट में आ सकती है. ऐसी भी खबर है कि ये फॉर्चूनर को टक्कर देने मार्केट में आएगी
Mahindra लांच करेगी अपनी luxury कार प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स के साथ फॉर्चूनर की करेगी छुट्टी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के डीलरशिप ने SUV की बुकिंग लेना बंद किया है. नवंबर, 2022 से इसकी डिमांड कम होने लगी और इसकी बिक्री में कमी देखी गई. लैडर फ्रेम पर आधारित फुल साइज एसयूवी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में असफल भी रही. इस वजह से एसयूवी सिर्फ एक फुली लोडेड 4X2 हाई वेरिएंट में उलब्ध रही0 इस एसयूवी की कीमत 30.68 लाख की शो-रूम प्राइस थी. कंपनी ने Mahindra Alturas G4 KR ऑफिशियली नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी की थी
Mahindra लांच करेगी अपनी luxury कार प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स के साथ फॉर्चूनर की करेगी छुट्टी
इस नोटिस में लिखा गया, ‘अल्टुरस जी4 में आपकी रूचि के लिए धन्यवाद, बाजार की स्थिति देखकर अग्रिम आदेश तक इस एसयूवी की बिक्री पर रोक लगाई गई है.’ मगर अब खबर है कि एसयूवी की इस कार को लोग खोज रहे हैं तो कंपनी फिर से इसे लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसपर आपको फिलहाल इंतजार करना होगा. कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा. स्टैंडर्ड ये इंजन 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होती है