महिंद्रा Alturas 2WD लॉन्च
Mahindra की Alturas G4 2WD धासु कार आ गयी है मार्केट में बवाल मचाने, लुक्स और फीचर्स है एक दम हटके, भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज Mahindra ने अपनी प्रमुख एसयूवी Mahindra Alturas का नया Alturas 2WD High Variant लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नई और प्रीमियम SUV कार को भारत में 30.68 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में बाजार में उतारा है। इसके साथ ही कंपनी ने एसयूवी के अपने एंट्री-लेवल 2WD और 4X4 वैरियंट को बनाने का काम बंद कर दिया है। खास बात यह है कि नई Mahindra Alturas 2WD High Variant में 4WD मॉडल की तरह ही फीचर्स दिए गए हैं। आइये, आगे कार के डिटेल फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं। आइये जाने – Mahindra
महिंद्रा अल्टुरस 2डब्ल्यूडी

आप को बता से की Mahindra Alturas 2WD High Variant कार में यूजर्स को LED DRLs, 18 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा भी दी गई है। वहीं, क्रूज कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मेमोरी फंक्शन, टायर प्रेशर ट्रैकिंग, मॉनिटरिंग सिस्टम, 9 एयर बैग जैसी खूबियां भी कार को खास बनाती हैं। बता दें कि 2WD High मॉडल में इंजन भी 4WD वैरियंट जैसा ही उपयोग हुआ है। यानी कि पावर के मामले में कार पहले की तरह ही होगी। लेकिन इसके फीचर्स जरा हट कर होंगे।
Mahindra Alturas 2WD हाई वैरिएंट पावर और

यह नया Mahindra Alturas 2WD हाई वैरियंट 2.2L डीजल इंजन के साथ आता है। जिसमें Mercedes की तरह 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही कार में मौजूद मोटर 178bhp पावर और 420Nm का टार्क बनाती है। यह एक फीचर्स में धासु कार है।
इन शानदार कारों से लेगी यह गाड़ी टक्कर

आप की जानकारी के लिए बता दे की Mahindra Alturas G4 2WD Price की बात करें तो कंपनी ने कार को 30.68 लाख रुपये में बाजार में उतारा है। जिसके चलते माना जा रहा है कि नई Alturas अपने से थोड़ी महंगी Toyota Fortuner डीजल 2WD ऑटोमैटिक से मुकाबला कर सकती है। जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 37.18 लाख रुपये है। इसके अलावा महिंद्रा की ये नई कार बाजार में मौजूद MG Gloster डीजल वैरियंट से भी मुकाबला करेगी, जिसकी कारण यह है कि यह कार करीब 32 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है। और अभी अभी ऑफर टाइम में आप को कम में मिलेगी।