Sunday, June 11, 2023
HomeTech newsसिर्फ 165 रूपये में इस मॉडर्न फ़ोन को अपना बनाये, सिंगल चार्ज...

सिर्फ 165 रूपये में इस मॉडर्न फ़ोन को अपना बनाये, सिंगल चार्ज पर चलेगा पूरा 1 महीना, फीचर्स भी जबरदस्त, जानिए ऑफर के बारे में

Nokia 6310: सिर्फ 165 रूपये में इस फ़ोन को अपना बनाये, सिंगल चार्ज पर चलेगा पूरा 1 महीना, फीचर्स भी जबरदस्त, जानिए ऑफर के बारे में। एक समय पर लाखों ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाली नोकिया एक बार फिर भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. कंपनी अपनी फीचर फोंस को भी नए अंदाज में पेश कर रही है।

कंपनी ने Nokia 6310 को मॉडर्न फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है (The company has launched Nokia 6310 with modern features.)

maxresdefault 2022 11 24T131925.394

कंपनी ने हाल ही में अपने पॉपुलर क्लासिक नोकिया 6310 को मॉडर्न फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को कम कीमत में शानदार फीचर्स देखने को मिलते है. इस मोबाइल फोन को आप मात्र 165 रूपये पर घर ला सकते है।

ये भी पढ़े- मात्र 999 रूपये में घर ले जाये Realme का 32″ LED TV, कम कीमत में मिलेगा दोगुना मजा, TV के साथ देखे FIFA World Cup फ्री में

आइए जानते है इस ऑफर के बारे में (Let’s know about this offer)

maxresdefault 2022 11 24T132009.484

यदि आप नोकिया 6310 फीचर फोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेज़ॉन से खरीद सकते है। इस मोबाइल फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. ईएमआई के तहत ग्राहक 165 रूपये देकर इसे एक घर ला सकते है।

इस फ़ोन पर अमेजॉन दे रहा है 24% का डिस्काउंट (Amazon is giving 24% discount on this phone)

maxresdefault 2022 11 24T132024.825

वैसे इस फोन की कीमत बाजार में 4499 रूपये है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर 24% डिस्काउंट के बाद इसे बेचने के लिए 3399 रूपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को मोबाइल फोन पर 1 साल के रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है। दूसरी तरफ इस मोबाइल फोन पर 3200 रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है।

ये भी पढ़े- 108 MP डबल कैमरा वाला OPPO का 5G धांसू स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, 67W फास्ट चार्जिंग से मिनटों में फ़ोन चार्ज

जानिए Nokia 6310 के शानदार फीचर्स के बारे में (Know about the great features of Nokia 6310)

बात करें फीचर की तो नोकिया 6310 में ग्राहकों को 2.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह मोबाइल फोन 8 एमबी की रैम और 16 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो मोबाइल फोन में रियर साइड पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते है. नोकिया 6310 में सीरीज 30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, डबल सिम सपोर्ट और एफएम रेडियो जैसे शानदार फीचर्स दिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular