Malaika Arora ने कतई बोल्ड अंदाज में जुल्फें संवारती हुए लोगो पर चलाया अपने हुस्न का जादू तस्वीरों देख Malaika पर लट्टू हुए लोग बॉलीवु़ड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फिल्म इंडस्ट्री में बेहद फैशनेबल और बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. फिल्मों से दूर रहते हुए मलाइका अपने हॉट लुक्स के चलते खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
Malaika Arora ने कतई बोल्ड अंदाज में जुल्फें संवारती हुए लोगो पर चलाया अपने हुस्न का जादू तस्वीरों देख Malaika पर लट्टू हुए लोग

यह भी पढ़े- अभिताभ बच्चन दूसरी बार बने दादा ऐश्वर्या राय बच्चन के घर फिर एक बार आया खुशियों का शैलाव विश्व सुंदरी के घर गुंजी किलकारियां
मलाइका अरोड़ा को हाल में मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. पैपराजी के सामने मलाइका ने खूब पोज दिए.यहां मलाइका पिंक फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. मलाइका की अदाएं और खूबसूरती देख हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया. फ्लोरल पिंक ड्रेस में मलाइका एकदम बार्बी डॉल जैसी क्यूट लग रही थीं, एक्ट्रेस के चेहरे का नूर भी दिल चुराने वाला था.
मलाइका अरोड़ा ने बोल्ड अंदाज लुक में लोगो को किया घायल Malaika Arora injured people in her bold style look

शॉर्ट ड्रेस पर मलाइका ने पेंसिल हील्स कैरी करके इसे पार्टी लुक का टच दिया, वहीं खुले कर्ल बालों ने इस अंदाज को और ग्रेसफुल बना दिया. कैमरे के सामने मलाइका कभी जुल्फें संवारती तो कभी इठलाती हुई नजर आईं.

48 साल की उम्र में भी छैयां-छैयां गर्ल का बोल्ड अंदाज फैंस को हैरान कर देता है.बीते दिनों मलाइका ने एक पोस्ट करके सनसनी मचा दी थी, उन्होंने लिखा- I Said Yes..” इस पोस्ट पर लोग अर्जुन कपूर और मलाइका की शादी की अटकलें लगाने लगे.