Sunday, June 11, 2023
Homeमनोरंजनमलाइका अरोड़ा ने दिया अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एड्रियानी को खुल्ला...

मलाइका अरोड़ा ने दिया अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एड्रियानी को खुल्ला चैलेंज, हॉटनेस के मामले में हूँ आगे, देखिये तस्वीरें

Giorgia Andriani Hot Pics: मलाइका अरोड़ा ने दिया अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एड्रियानी को खुल्ला चैलेंज, हॉटनेस के मामले में हूँ आगे, देखिये तस्वीरें। यूं तो जॉर्जिया पहले भी अपना ऐसा लुक दिखा चुकी हैं लेकिन इस बार उन्होंने बोल्डनेस की हर हद को पार कर दिखाया है. कभी जमीन पर लेटकर तो कभी सामने से झुककर उनकी हर अदा लोगों के होश उड़ा रही है.

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एड्रियानी दिखती है मलाइका अरोड़ा से भी खूबसूरत (Arbaaz Khan’s girlfriend Georgia Adriani looks more beautiful than Malaika Arora)

8888202c60cd8e42b8e5faecd3d88150

Giorgia Andriani Hot Photos: जॉर्जिया एंड्रियानी भले ही फिल्मों से अभी दूर हो लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में खूब छाई रहती हैं. अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस अंदाज के चलते ही वो पैपराजी की भी फेवरेट बन चुकी हैं. यही वजह है कि पैपराजी उन्हें हर जगह फॉलो करते हैं. इसके अलावा जॉर्जिया को सोशल मीडिया क्वीन कहें तो कुछ गलत ना होगा. इंस्टाग्राम पर छाई रहने वालीं जॉर्जिया अक्सर अपने अंदाज से दिलों को धड़का ही देती हैं. अब जॉर्जिया ने एक बार फिर ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं जो फैंस के होश उड़ा रही हैं.

ये भी पढ़े- अनुष्का ने विराट कोहली को एंटिक तरीके से किया Birthday wish, जिसे देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखिये फनी तस्वीरें

जॉर्जिया एड्रियानी जल्द करने वाली है बॉलीवुड में एंट्री (Georgia Adriani is soon going to enter Bollywood)

Giorgia Andriani Bold Photos

जॉर्जिया इस वक्त बॉलीवुड में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं लिहाजा वो लाइमलाइट में बने रहने के लिए हर वो जतन करती नजर आती हैं जो उन्हें सफलता की सीढ़ियों तक ले जाए. फिलहाल इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया को हथियार बनाया है. इंस्टाग्राम के जरिए वो लोगों के दिलों पर छाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. अब इस हसीना ने ऐसी तस्वीर शेयर कर दी हैं जिन्हें देखकर लोग बेकाबू हो रहे हैं. कभी जमीन पर लेटकर तो कभी आगे झुककर उन्होंने ऐसे ऐसे पोज दिए कि देखने वाले भी दंग रह जाए.

ये भी पढ़े- Bollywood के मशहूर विलन गुलशन ग्रोवर की पत्नी के आगे मलाइका भी पानी कम चाय, उनकी खूबसूरती देख रह जाएगी आंखे फटी की फटी, देखे इनकी तस्वीरें

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एड्रियानी ने की बोल्डनेस की सारी हदे पार (Arbaaz Khan’s girlfriend Georgia Adriani crossed all limits of boldness)

Giorgia Andriani Bold Photos

यूं तो जॉर्जिया पहले भी अपना ऐसा लुक दिखा चुकी हैं लेकिन इस बार उन्होंने बोल्डनेस की हर हद को पार कर दिखाया है.

अरबाज खान को डेट कर रही है जॉर्जिया एड्रियानी (Georgia Adriani is dating Arbaaz Khan)

Giorgia Andriani Bold Photos

वैसे जॉर्जिया अरबाज खान संग अपनी डेटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं. वो लाइमलाइट में तब ही आईं जब अरबाज खान के साथ उनका नाम जुड़ा. मलाइका से तलाक के बाद अरबाज इस विदेशी मॉडल संग रिश्ते में हैं. अक्सर दोनों के वेकेशन फोटो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं तो वहीं कई बार डेट पर जाते हुए भी इन्हें स्पॉट किया जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular