मलाइका की शादी में इतने छोटे थे अर्जुन कपूर, लगती थी माँ-बेटे की जोड़ी, तस्वीरें देख उड़ जायेगे आपके होश .एक वक्त था जब लोग मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रिश्ते की मिसाल पेश करते थे। यह दोनों लोगों की फेवरेट कपल माने जाते थे। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की थी। लेकिन फिर अचानक इन दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई और ये दोनों अलग हो गये।
शादी के 4 साल बाद दिया मलाइका ने बेटे को जन्म (Malaika gave birth to a son after 4 years of marriage)

बता दें कि 1998 में मलाइका और अरबाज ने शादी की। उसके बाद उन्होंने साल 2002 में एक बेटे को जन्म दिया, उसके बाद इन दोनों के बीच में सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन आपसी अनबन की वजह से इन दोनों के बीच में दूरियां बढ़ने लगी और लड़ाई झगड़े होने लगे। फिर धीरे-धीरे इन दोनों ने अलग रहने का मन बना लिया और साल 2017 में एक दूसरे से अलग हो गए।
अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को कर रही है डेट (She is dating Arjun Kapoor who is 12 years younger than her.)

बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, तो वहीं अरबाज खान भी अपने लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और वह विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। जॉर्जिया भी अरबाज खान से बहुत छोटी हैं। बता दें कि जॉर्जिया एंड्रियानी अरबाज खान से 22 साल की छोटी हैं।अर्जुन कपूर और मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं। एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अर्जुन कपूर 10 या 11 साल के होंगे और मलाइका उस वक्त काफी बड़ी थीं और हाथ में ड्रिंक लेकर खड़ी थीं। यह तस्वीर तब की है जब मलाइका ने अरबाज से शादी की थी।
अपने आने वाले शो में जल्द दिखेगी मलाइका (Malaika will soon be seen in her upcoming show)

बता दें कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। क्योंकि वह अपने नए शो को लेकर आ रही है जिसका नाम है मूविंग इन विद मलाइका है। इस शो में ऑडियंस कौन को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा।अपने से यह 16 एपिसोड की सीरीज होगी। जो 5 दिसंबर से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद होगा। इससे पहले मलाइका ने कभी कोई ऐसा शो नहीं किया है। मलाइका ने बताया कि यह कोई स्क्रिप्टेड शो नहीं है ।