Maruti Baleno attractive design: Maruti Baleno है फीचर्स के मामले में Hyundai i20 से लाख गुणा अच्छी, अट्रैक्टिव लुक और ज्यादा स्पेस के साथ आज ही ख़रीदे। Maruti Baleno एक ऐसी कार है जिसे बच्चे बूढ़े काफी पसंद करते है. लोग इसे कितना पसंद करते है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि लॉन्चिंग के 4 साल के अंदर इसकी 6.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर गयी। इंडियन मार्किट में ये प्रीमियम कार साल 2015 में लॉन्च की गयी थी। दरअसल इसकी मार्केट में टक्कर में Hyundai आई20, होंडा हों जैज और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कार हैं। बावजूद इसकी खूब बिक्री हो रही है। हम आपको मारुति बलेनो की ऐसी कुछ खूबियों के बारे में बताएंगे जिसको जानने के बाद आप इसके फैन हो जाएंगे।
देखे Maruti Baleno का अट्रैक्टिव और बोल्ड डिज़ाइन
Check out the attractive and bold design of Maruti Baleno

आपको बलेनो का लुक काफी बोल्ड और अट्रैक्टिव लगेगा। इसमें आपको 3-डी ग्राफिक डिजाइन के साथ बोल्ड ग्रिल, नया बंपर, प्रिसिशन कट ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प कार के ओवरऑल लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं।
जाने Maruti Baleno के डाइमेंशन्स के बारे में
Know about the dimensions of Maruti Baleno

इस बलेनो की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,745 mm, ऊंचाई 1510mm, वीलबेस 2,520mm और बूट स्पेस 339 लीटर है। इतना ही नहीं आपको इसमें पर्याप्त कैबिन स्पेस दिया गया है। इस कार में आसानी से पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें रियर सीट्स कंफर्टेबल हैं और इसमें काफी जगह भी है। बलेनो में कैबिन स्पेस, ज्यादा बूट स्पेस और कम्फर्टेबल होने की वजह से ये फैमिली के साथ लंबी दूरी की यात्रा तय करती है।
Maruti Baleno में मिलेगा Hundai i20 से भी धांसू इंजन
Maruti Baleno will get better engine than Hyundai i20

आपकी जानकारी के लिए बता दे बलेनो में तीन इंजन ऑप्शन में मिलता है। इंजन की बात करें तो आपको इसमें एक 1.2-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल, दूसरा स्टैंडर्ड 1.2-लीटर पेट्रो ल और तीसरा 1.3-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ये तीनों इंजन के साथ साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। आपको इसमें स्टैंडर्ड 1.2-लीटर पेट्रो ल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इंजन के लिए आपको इसमें तीन ऑप्शन मिलता हैं।