Monday, May 29, 2023
HomeAutomobile25 kmpl धाकड़ माइलेज और 7 इंच का जबरदस्त टचस्क्रीन वाली तूफानी...

25 kmpl धाकड़ माइलेज और 7 इंच का जबरदस्त टचस्क्रीन वाली तूफानी Maruti Celerio Car सिर्फ 51 हजार में

25 kmpl धाकड़ माइलेज और 7 इंच का जबरदस्त टचस्क्रीन वाली तूफानी Maruti Celerio Car सिर्फ 51 हजार में आज के समय में हर कोई अपने लिए कार को खरीदने की चाहत रखता है, वही मार्केट में कार सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें खरीदने के लिए मौजूद है, अगर आप भी इस समय कोई कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर हम लाए हैं ऐसी बेस्ट सेलिंग कार पर मिल रहा ऑफर जो आप को कोई नहीं बताएगा।

25 kmpl धाकड़ माइलेज और 7 इंच का जबरदस्त टचस्क्रीन वाली तूफानी Maruti Celerio Car सिर्फ 51 हजार में

2021 Maruti Celerio Activa and Cool accessories package img2 1280x712 1

दरअसल आप को बता दें कि मिडिल क्लास फैमिली में ऐसी कई कारों को पंसद किया जाता है, जो कम कीमत में आने वाली धांसू माइलेज से लैस होती है, जिसमें से Maruti Celerio का लिया जाता है। मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी मारुती है, जिसके पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है, जिसमें मिडिल क्लास फैमिली कार में Maruti Celerio भी एक हिट कार है। जिसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़े-Datsun GO Plus 7 Seater ऑटोमेटिक सेंसर कार जाने इसके 7 फायदे अपने लुक से देती हैं Ertiga और Innova को टक्कर

मारुति सेलेरियो फीचर्स Maruti Celerio Features

वही मारूति सेलेरियो में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कार 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

image 388

मारुति सेलेरियो की कीमत Maruti Celerio Price

मारुति सेलेरियो के बेस मॉडल के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 5.25,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 5.76,343 रुपये हो जाती है।

मारुति सेलेरियो पर फाइनेंस प्लान Finance Plan on Maruti Celerio

New 2021 Maruti Celerio Features 1000x600 1

वही कंपनी के इस कार पर अच्छा फाइनेंस प्लान मिल रहा है। इस कार को मात्र 51000 में अपना बना सकते हैं। वही सेलेरियो के बेस मॉडल को केश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

25 kmpl धाकड़ माइलेज और 7 इंच का जबरदस्त टचस्क्रीन वाली तूफानी Maruti Celerio Car सिर्फ 51 हजार में

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के मुताबिक, अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक इस कार के लिए 5,25,343 रुपये का लोन देगा और इस अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

image 387

मारुति सेलेरियो के फीचर्स Maruti Celerio Features

मारुति सेलेरियो में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular